Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास किस्म के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo Apex, नोकिया के स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 24 May 2018 06:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो 12 जून को पॉप-अप कैमरे के साथ वीवो अपेक्स लॉन्च करने वाला है।

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)।  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही एक खास किस्म के कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 12 जून को चीन के शंघाई में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन का नाम वीवो एपेक्स हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख के साथ टीजर जारी किया है। टीजर में जारी तस्वीर के मुताबिक यह ऑल स्क्रीन नो-नॉच स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां फरवरी में लीक हो गई थी। इस स्मार्टफोन का मुकाबला नोकिया 8, नोकिया 8 सिरोको, वनप्लस 5, मी मिक्स 2 जैसे स्मार्टफोन से हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो एपेक्स के संभावित फीचर्स : इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा 0.8 सेकेंड्स में फोन के ऊपरी हिस्से में फ्लिप होगा। इस सेल्फी कैमरे में 8 मेगापिक्सल का लैंस होगा। इसके अलावा बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसके फ्रंट पैनल में 91 प्रतिशत तक स्क्रीन दी जाएगी। वीवो वी9 की तरह ही यह भी एक बेजल लेस स्मार्टफोन होगा जिसमें 1.8 एमएम का साइड और 4.3 एमएम की बॉटम बैजल होगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगल क्वालकॉम 845 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-स्क्रीन डुअल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    नोकिया 8 सिरोको स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स : नोकिया 8 सिरोको ब्रैंड और डिजाइन का सही जोड़ कहा जा सकता है। नोकिया 8 सिरोको को स्टेनलेस स्टील के सिंगल पीस से बनाया गया है। इसमें क्वैड एचडी 5.5 इंच का POLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 का है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसमें भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में 3260 mAh की बैटरी दी गई है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP67 सर्टिफाइड यानि की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। ये शाइनी बालक कलर में उपलब्ध होगा। फोन को 49999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें :

    रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान के टक्कर में एयरटेल ने लॉन्च किये दो प्लान

    देश का हर तीसरा 4G यूजर ग्रामीण, रिलायंस जियो ने बदला मार्केट ट्रेंड : CMR

    क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर बढ़ाएगा स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, जानें खास फीचर्स