Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter ने यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर, प्लेटफॉर्म पर वीडियो डाउनलोड करना होगा अब आसान

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 07:47 AM (IST)

    Twitter X will now allow Users to download videos अगर आप भी पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। ट्विटर पर यूजर्स के लिए एक नई सुविधा को पेश किया गया है। ट्विटर यूजर्स के लिए वीडियो डाउनलोडिंग की पॉलिसी को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। ट्विटर यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    Twitter X will now allow Users to download videos

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की गई है। अगर आप भी ट्विटर यूजर हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, ट्विटर पर यूजर्स को अब वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर जिसका नाम अब एक्स हो गया है, ने अपने हेल्प सेंटर पर वीडियो से जुड़ी जानकारी वाला पेज अपडेट किया है। ट्विटर ने "हाउ टू शेयर एंड वॉच वीडियो ऑन ट्विटर" पेज को अपडेट करते हुए कुछ नई जानकारियां साझा की हैं।

    कौन-से यूजर्स कर सकते हैं वीडियो डाउनलोड

    ट्विटर पर वीडियो डाउनोलड करने की सुविधा सभी यूजर्स को नहीं दी जा रही है। ट्विटर पर मौजूद वीडियो को केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स यानी पेड सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

    हालांकि, वीडियो डाउनलोड करने को लेकर कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।

    ट्विटर ब्लू वीडियो डाउनलोडिंग लिमिटेशन

    • ट्विटर पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूजर की उम्र मायने रखेगी। नए नियमों के मुताबित 18 साल से कम उम्र के यूजर्स ट्विटर वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
    • ट्विटर यूजर किसी वीडियो को अपलोड करने के साथ अगर इसे डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है तो वीडियो को दूसरे यूजर्स डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।।
    • ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर का अकाउंट प्राइवेट होने की स्थिति में भी ट्विटर के दूसरे यूजर्स वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
    • कौन-से वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं, कौन-से नहीं इसका पूरा कंट्रोल पेड सब्सक्राइबर यानी वीडियो अपलोड करने वाले ट्विटर यूजर के पास होगा।

    यूजर्स को दी जा रही सुविधा बन रही कंपनी के लिए परेशानी

    मालूम हो कि ट्विटर पर ब्लू सब्सक्राइबर्स को दो घंटे तक की समय अवधि के वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, यह सुविधा अब कंपनी के लिए ही परेशानी बन रही है।

    यूजर्स इस फीचर का फायदा उठाते हुए पूरी फिल्म प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी के लिए कॉपीराइट कंटेंट को लेकर कानूनी दांव-पेंच में फंस सकती है।