नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नए स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए बहुत खास हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगले हफ्ते कुछ खास बजट स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। बता दें कि अगले हफ्ते कई लॉन्च निर्धारित किए गए हैं। इसमें Samsung Galaxy F14 5G , Realme C 55 , Infinix Hot 30i स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए इन स्मार्टफोन के फीचर और कीमत पर एक नजर डाला जाए।

Samsung Galaxy F14 5G

एक नए लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी F14 5G भारत में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक होगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। सैमसंग भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में अपना नया एफ-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन को भारत में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। टीजर के अनुसार, स्मार्टफोन को 24 मार्च को देश में लॉन्च किया जाएगा।

Realme C55

Realme C55 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते 8 मार्च को रियलमी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया था। 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 यानी लगभग 13,300 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,999,000 यानी लगभग 16,000 रुपये निर्धारित की गई है। इस स्मार्टफोन को रैनी नाइट और सनशॉवर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। अब, भारत में इसी फोन को 21 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद हैं।

Infinix Hot 30i

Infinix ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 30i की लॉन्च की पुष्टि की है। यह फोन 27 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। फोन डायमंड पैटर्न डिजाइन में दो और कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hot 30i में 6.6 इंच का IPS LCD, MediaTek Helio G37 एंट्री-लेवल SoC प्रोसेसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक की रैम देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी।

Edited By: Anand Pandey