Move to Jagran APP

Upcoming smartphone launches: iQOO से लेकर OPPO तक, ये स्मार्टफोन्स मार्च में लेंगे एंट्री

मार्च का महीना स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी व्यत रहने वाला है क्योंकि कई स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च होने वाले हैं। इसमें से कुछ की तारीख सामने आ गई है तो कुछ की डेट सामने आने वाली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Fri, 10 Mar 2023 06:30 PM (IST)Updated: Fri, 10 Mar 2023 06:37 PM (IST)
Upcoming smartphone launches: iQOO से लेकर OPPO तक, ये स्मार्टफोन्स मार्च में लेंगे एंट्री
List of the smartphone launches in march, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नए स्मार्टफोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो ये महीना आपके लिए बहुत खास हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने कई खास स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। आइये, इनके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

बता दें कि इस महीने कई लॉन्च निर्धारित किए गए हैं। इसमें Oppo Find N2 Flip, जो कंपनी का आगामी फ्लैगशिप फोल्डेबल हैंडसेट है, iQOO Z7 और कई स्मार्टफोन शामिल है। आइये, उन स्मार्टफोन की लिस्ट देखते हैं।

iQOO Z7 5G

IQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z7 5G को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी द्वारा हाल ही में नए स्मार्टफोन का ‘पहली नजर’ जारी की गई है। डिवाइस के स्पेसिफकेशंस की बात करें तो फिलहाल कोई जानकरी सामने नहीं आई है। बता दें स्मार्टफोन 21 मार्च को जारी किया जाएगा।

Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip को कंपनी द्वारा पहले ही आधिकारिक कर दिया गया है, और इसके कई स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ गए हैं। कंपनी बताया कि फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में 13 मार्च को जारी किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक इन स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी भी लान्च के दिन ही दी जाएगी।

Moto X40

जानकारी मिली है कि Moto X40 20 मार्च, 2023 को लॉन्च होगा। इस टैबलेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है।

OnePlus Nord 3

बता दें कि OnePlus का Ace 2V स्मार्टफोन अभी चीन में जारी किया गया था। इस गैजेट को भारत में OnePlus Nord 3 के नाम से जारी किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.