Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये लोकप्रिय स्मार्टफोन

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jul 2018 11:19 AM (IST)

    इस साल ग्लोबली लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन को भारत में इस महीने लॉन्च किया जा सकता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं ये लोकप्रिय स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल कई स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इनमें से कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनका इंतजार भारतीय यूजर्स बेसब्री से कर रहे थे। इन स्मार्टफोन्स में से ये 5 स्मार्टफोन इसी महीने जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus Zenfone 5Z

    इस स्मार्टफोन को 4 जुलाई को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे 26 जून को लॉन्च किया जाना था। इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    Nokia X6

    एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप वाले इस स्मार्टफोन को मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को जुलाई में भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन के कई यूनिट्स मिनटों में बिक गए थे। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    Oppo Find X

    इस स्मार्टफोन को पिछले महीने पेरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया था। जानकारों की मानें तो यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे आधुनिक स्मार्टफोन है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    Vivo Nex S

    इस स्मार्टफोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां फरवरी में ही लीक हो गई थी। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    Xiaomi Mi 8

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के फ्लैगशिप वाला स्मार्टफोन Mi 8 31 मई को चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को वनप्लस 6 के टक्कर में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भी यूजर्स में काफी लोकप्रिय है। इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    वनप्लस ने अगले साल 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के दिए संकेत, जानें क्या होगा खास

    अब 2G डाटा पर भी चला सकेंगे इंस्टाग्राम, लाइट वर्जन की टेस्टिंग शुरू

    जियो के मानसून ऑफर में मिलेगा कैशबैक और 3200GB डाटा, एयरटेल भी नहीं है पीछे