Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लिपकार्ट पर 4 जुलाई को लॉन्च होगा Asus ZenFone 5Z, OnePlus 6 से होगा सीधा मुकाबला

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jun 2018 07:47 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट पर आसुस के फ्लैगशिप वाला स्मार्टफोन जेनफोन 5Z आज लॉन्च होगा, इसका सीधा मुकाबला वनप्लस 6 से हो सकता है

    फ्लिपकार्ट पर 4 जुलाई को लॉन्च होगा Asus ZenFone 5Z, OnePlus 6 से होगा सीधा मुकाबला

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले महीने लॉन्च हुए वनप्लस 6 स्मार्टफोन ने बिक्री के मामले में सारे रिकार्ड तोड़ दिये। इस स्मार्टफोन को भारत ही नहीं पूरी दुनिया से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus ZenFone 5Z को 4 जुलाई को एक्सक्लूसिवली लॉन्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट ने इसके लिये टीजर भी जारी किया है। आसुस ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 5 बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया था। Asus ZenFone 5Z इसी फ्लैगशिप का अगला स्मार्टफोन है।

    आइए जानते हैं इस समार्टफोन के खास फीचर्स के बारे में

    Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन्स:

    इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेसन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की बात करें तो इसमें 1080x2246 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 असपेक्ट रेशियो की स्क्रीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिये क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर एंड्रिनो 630 जीपीयू के साथ दिया गया है। फोन तीन रैम वेरिएंट 4GB/ 6GB/ 8GB और मेमोरी वेरिएंट 64GB/ 128GB/ 256GB में उपलब्ध है।

    Asus ZenFone 5Z के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक फीचर, फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। फोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    वनप्लस 6 के स्पेसिफिकेशन्स:

    यह फोन 6GB/ 64GB, 8GB/ 128GB, और 8GB/ 256GB वैरिएंट में उपलब्ध है। यह फोन मिडनाइल ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन कलर में आता है। 6GB/ 64GB मॉडल की कीमत भारत में 34,999 रुपये और 8GB/ 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी ने भारत में मार्वल अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई है।

    यह फोन कंपनी की वेबसाइट, अमेजन प्राइम मेंबर्स और 8 शहरों में पॉप-अप स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन 6.28 इंच के बैजल-लैस डिस्प्ले, 19:9 के आस्पेक्ट रेशो के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और 480fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी 3300mAh की है।

    यह भी पढ़ें :

    स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट से हैं परेशान, अपनाएं ये स्टेप्स

    मोबाइल नंबर में होगा बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से जारी होंगे 13 अंकों के नंबर

    OnePlus 6-Nokia X6 की तरह ही बिके Xiaomi Mi 8 सीरीज के समार्टफोन, जानें क्या है खास