Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप भी करते हैं Tata Sky का इस्तेमाल तो इन प्लान्स की जानकारी आएगी आपके बेहद काम

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:37 AM (IST)

    Tata Sky ने भी नए चैनल पैक्स और प्लान्स पेश किए थे जिसे यूजर्स चैनल सेलेक्शन प्रोसेस के जरिए सब्सक्राइब कर सकते हैं

    क्या आप भी करते हैं Tata Sky का इस्तेमाल तो इन प्लान्स की जानकारी आएगी आपके बेहद काम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। DTH और केबल ऑपरेटर्स के लिए TRAI यानी टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद ऑपरेटर्स के सभी मौजूदा प्लान अवैध हो गए हैं। TRAI द्वारा जारी किए गए नए फ्रेेमवर्क के तहत  सभी DTH और केबल ऑपरेटर्स ने नए प्लान्स पेश किए थे। इसी क्रम में Tata Sky ने भी नए पैक्स और प्लान्स लॉन्च किए थे जिसे यूजर्स चैनल सेलेक्शन प्रोसेस के जरिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां हम आपको Tata Sky द्वारा पेश किए गए सभी प्लान्स की डिटेल दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Sky के क्यूरेटेड पैक्स:

    Tata Sky ने शैली आधारित और क्षेत्र आधारित प्लान्स पेश किए थे। क्यूरेटेड पैक्स में 13 कैटेगरी हैं जो Basic FTA पैक से शुरू होती है। इसकी कीमत शून्य है क्योंकि इसमें 100 फ्री चैनल्स मौजूद हैं। अन्य कैटेगरी की बात करें तो इसमें Pan-India Curated Packs, जिसमें 14 प्लान्स शामिल हैं। इसमें 31 चैनल्स के साथ हिंदी बचत प्लान 179 रुपये से शुरू होता है। इसमें सबसे महंगा पैक 745 रुपये प्रति महीने का है जिसमें 134 चैनल्स दिए गए हैं। यह Premium Sports English HD के तहत आता है। यूजर्स हर पैक पर क्लिक कर यह देख सकते हैं कि उसमें कौन-से चैनल शामिल हैं।

    Tata Sky क्षेत्रीय पैक्स:

    इसमें 33 क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल शामिल हैं। इन प्लान्स में FTA चैनल लिस्ट भी शामिल है जिनकी कीमत शून्य है। वहीं, अन्य प्लान 7 रुपये प्रति महीने (गुजराती क्षेत्रीय चैनल) से लेकर 164 रुपये प्रति महीने (तमिल क्षेत्रीय एचडी पैक) के शामिल हैं।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    Tata Sky एड-ऑन/मिनी पैक्स:

    जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह शैली आधारित पैक्स हैं जिन्हें बेस पैक के साथ एड किया जा सकता है। इस कैटेगरी में 27 पैक्स उपलब्ध हैं। इसमें क्रिकेट चैनल, म्यूजिक चैनल, लाइफस्टाइल, मूवीज, किड्स आदि चैनल शामिल हैं। इन पैक्स की कीमत शून्य से लेकर 202 रुपये प्रति महीने तक की है।

    ब्रॉडकास्टर पैक:

    Tata Sky हर ब्रॉडकास्टर का अलग प्लान भी ऑफर कर रहा है। इसमें Sony, Zee, Disney, NDTV, Discovery आदि के पैक्स शामिल हैं। कुछ मिलाकर 16 ब्रॉडकास्टर पैक्स हैं। इसमें सबसे सस्ता TV Today हिंदी न्यूज पैक है जिसकी कीमत 0.59 प्रति महीने है।

    यह भी पढ़ें:

    PUBG Mobile के अलावा ये हैं Real Survival गेम्स, फ्री में करें Download

    Huawei P30 Pro के सामने क्या टिक पाएंगे Galaxy S10 plus और Google Pixel 3 XL, पढ़ें कंपेरिजन

    Oppo Reno 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आज चीन में होगा लॉन्च, पढ़ें Live Updates