Move to Jagran APP

Huawei P30 Pro के सामने क्या टिक पाएंगे Galaxy S10 plus और Google Pixel 3 XL, पढ़ें

Huawei के नए लॉन्च P30 Pro के बाद अब यह फोन Samsung Galaxy S10 plus और Google Pixel 3 XL को टक्कर देगा। जानते हैं तीनों की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 07:24 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 05:54 PM (IST)
Huawei P30 Pro के सामने क्या टिक पाएंगे Galaxy S10 plus और Google Pixel 3 XL, पढ़ें
Huawei P30 Pro के सामने क्या टिक पाएंगे Galaxy S10 plus और Google Pixel 3 XL, पढ़ें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Huawei ने भारत में P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। P30 Pro की खासियतों की बात करें तो क्वाड-कैमरा सेटअप, 5X ऑप्टिकल जूम, 50X डिजिटल जूम और फोटोग्राफी पावर मुख्य आकर्षण में से एक हैं।  इनकी शुरुआती कीमत 71,990 रुपये है। भारत में Huawei P30 Pro की टक्कर Samsung Galaxy S10+ और Google Pixel 3 XL से होगी। देखते हैं तीनों स्मार्टफोन्स में क्या है खास:

loksabha election banner

भारत में कीमत और उपलब्धता: Huawei P30 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 71,990 है। कंपनी भारत में किसी और वैरिएंट की बिक्री नहीं करेगी। फोन Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Galaxy S10+ तीन वैरिएंट में आता है - इसके बेस वैरिएंट की कीमत Rs 73,900 है, 512GB स्टोरेज के साथ मिड-वैरिएंट की कीमत Rs 91,900 है और 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 1,17,900 है। S10+ को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है। Google Pixel 3 XL 64GB मॉडल की कीमत Rs 83,000 है और 128GB मॉडल की कीमत Rs 92,000 है। फोन Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध है।

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Huawei P30 Pro में 6.7 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले, Kirin 980SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसके फ्रंट में Drewdrop Notch दी गई है। फोन में ग्लास बैक मौजूद है। IP68 रेटिंग के साथ फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन एंड्रॉइड 9 Pie पर काम करता है। फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

अगर आप Huawei के फैन नहीं है और इसकी टक्कर का Samsung का S10 Plusआपको बेहतर विकल्प लगता है तो इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy S10+ की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही 438 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी गई है। दोनों फोन्स का प्रोसेसर एक जैसा है, लेकिन इस फोन में 8 जीबी के अलावा 12 रैम वेरिएंट भी उपलब्ध है। रियर कैमरा सेटअप दोनों फोन्स का समान है। लेकिन फ्रंट कैमरा Galaxy S10+ में ड्यूल सेंसर मौजूद है। पहला फ्रंट सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर है। Galaxy S10+ तीन स्टोरेज वेरिएंट 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के साथ आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं।

Google Pixel 3 XL के स्पेसिफिकेशन्स: इस फोन को बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि जहां कंपनियां दो, तीन और चार कैमरा के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। वहीं, गूगल ने 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ सभी को पछाड़ दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED स्क्रीन मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल पिक्सल तकनीक से लैस है। साथ ही ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसमें 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। इसका एक सेंसर वाइड-एंगल है तो दूसरा टेलिफोटो कैमरा। फोन को पावर देने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

मात्र 1 हफ्ते में YouTube Music को किया 30 लाख लोगों ने डाउनलोड

Realme Yo Days sale: Rs 1 में बैगपैक और डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.