Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata Sky Broadband अब 17 शहरों में होगा उपलब्ध, जानें प्लान डिटेल्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 01 Mar 2019 12:41 PM (IST)

    रिलायंस Jio की तरह ही डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी Tata Sky ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा को अब देश के 17 शहरों में विस्तार किया है

    Tata Sky Broadband अब 17 शहरों में होगा उपलब्ध, जानें प्लान डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस Jio जल्द ही अपनी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber शुरू करने वाला है। इसके लिए कई शहरों में ट्रायल भी किया जा रहा है। रिलायंस Jio की तरह ही डीटीएच सेवा प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी Tata Sky ने अपने ब्रॉडबैंड सेवा को अब देश के 17 शहरों में विस्तार किया है। हाल ही में ACT Fibernet ने भी अपनी सेवा को देश के अन्य शहरों में विस्तार किया है। Tata Sky पहले से ही देश के 14 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा था, कंपनी ने अप तीन और नए शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा को विस्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों में उपलब्ध है Tata Sky Broadband

    Tata Sky Broadband सेवा देश के जिन 14 शहरों में पहले से ही मौजूद था उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, मीरा भयंदर, मुंबई, नोएडा, पिंपरी चिंचावड और ठाणे शामिल हैं। Tata Sky ने जिन तीन नए शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है वो शहर कोलकाता, पुणे और जयपुर हैं। अब उन शहरों के यूजर्स को भी Tata Sky Broadband सेवा का लाभ मिल सकेगा। Tata Sky की सेवा देश के मेट्रो सिटी के साथ ही नजदीकी शहरों के अलावा प्रमुख टीयर-2 शहरों में शुरू किया जा सकता है।

    Tata Sky Broadband प्लान

    Tata Sky Broadband के प्लान्स की बात करें तो इसका सबसे छोटा प्लान 999 रुपये महीने से शुरू होता है। इसमें यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ एक महीने के लिए दिया जाता है। Tata Sky Broadband के अन्य प्लान की बात करे तो इसके 2,400 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। 1,250 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 50 Mbps की स्पीड से 150 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। एक और 1,250 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर्स को 25 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। ये प्लान्स मुंबई के लोगों के लिए हैं। इसके अलावा आपको तीन महीने के, चार महीने के, 6 महीने के और 15 महीने के प्लान्स भी शामिल हैं। Tata Sky Broadband के प्लान्स शहरों के मुताबिक है। ये प्लान्स आपको हर शहर में अलग-अलग मिलेगा।

    Jio GigaFiber के प्लान्स

    Jio GigaFiber के प्लान्स की बात करें तो अभी लोग 4,500 रुपये देकर इस प्लान के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको Jio GigaFiber की फ्री सेवा मिलने लगेगी। प्लान्स के लॉन्च होने के बाद आप उन प्लान्स में से किसी एक प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इस सेवा से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता

    Vivo V15 Pro Review: 48MP कैमरा वाला पावरफुल डिवाइस

    Honor Watch Magic स्मार्टवॉच Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, कीमत 13,999