Microsoft, Google के बाद अब एआई की रेस में शामिल हुआ Meta, AI Sandbox टूल जल्द हो सकता है पेश
Meta AI Sandbox Meta ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनदाताओं तक पहुंचने के लिए मेटा ने एक नया टूल बनाया है जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर कोड पुराने डेटा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल के बाद अब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक जनरेटिव एआई की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी बहुत जल्द आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पॉवर्ड ऐड टूल पेश करेगी।
नए टूल की मदद से इमेज बैकग्राउंड और टेक्स्ट को डेवलप कर पाएंगे। मेटा ने अपने प्रेस इवेंट में कहा है कि इस फीचर की टेस्टिंग के लिए अभी कुछ ग्रुप को बुलाया जाएगा। कंपनी अपने नए टूल को AI Sandbox कह रही है।

जल्द पेश होगा Meta का नया AI टूल
कंपनी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनदाताओं तक पहुंचने के लिए मेटा ने एक नया टूल बनाया है, जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर कोड, पुराने डेटा पर बेस्ड नया कंटेंट जैसी चीजों को आसानी से बनाया जा सकता है। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट समर्थित स्टार्टअप ओपनएआई (OpenAI) के लॉन्चिंग के बाद से ही कई बड़ी टेक कंपनियां AI टूल्स पर काम कर रही है। ये जान के आपको हैरानी होगी की चैट जीपीटी ने महज एक हफ्ते में एक मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर दुनिया भर में तहलका मचा दी थी।
सेगमेंट एनीथिंग मॉडल भी हो चुका है पेश
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जारी किया है जिसका नाम एसएएम है। नया टूल फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल यानी SAM नाम दिया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में अभी और कई अपडेट देखने को मिलेंगे। SAM का इस्तेमाल करके, ऑब्जेक्ट को उन पर क्लिक करके या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर उसके बारे में पढ़ा जा सकता है।
भारत में उपलब्ध हुआ गूगल बार्ड
गूगल ने अपने Google I/O 2023 इवेंट में BARD को नए फीचर के साथ पेश किया। गूगल बार्ड को 20 से ज्यादा कोडिंग लैंग्वेज आती है। सर्च की दिग्गज कंपनी Google ने अपने चैटजीपीटी प्रतिद्वंद्वी चैटबॉट बार्ड को अब 180 से अधिक देशों में उपलब्ध करा दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।