सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta Layoff: मेटा करने जा रही है नौकरियों में कटौती, फेसबुक और इंस्टाग्राम से होगी 10 हजार लोगों की छंटनी

    By AgencyEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 01:59 PM (IST)

    Meta Job Cut 2023 मेटा जल्द ही अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। खबर आ रही है कि इसका असर फेसबुक वॉट्सऐप मैसेंजर इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों पर देख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Meta Job Cut On Facebook, Instagram, WhatsApp, See Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) से जुड़ी एक नई खबर आ रही है। मेटा  नौकरियों में कटौती शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिसकी वजह से फेसबुक और इंस्टाग्राम में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंटरनल मेमो के अनुसार, मेटा के मानव संसाधन प्रमुख, लोरी गोलर ने मंगलवार शाम को बताया कि कंपनी तकनीकी टीमों के आकार घटाने के संबंध में कर्मचारियों को सूचित करना जल्द शुरू कर देगी। मेटा नई टीमों और प्रबंधन पदानुक्रमों की घोषणा करने के लिए भी तैयार है।

    कंपनी ने कही ये बात 

    गोलर ने कहा, "वरिष्ठ नेताओं ने व्यापक पुनर्गठन प्रयास के हिस्से के रूप में छंटनी के फैसले किए।" यह एक कठिन समय होगा क्योंकि हम उन मित्रों और सहयोगियों को अलविदा कहते हैं, जिन्होंने मेटा में इतना योगदान दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि टीमें एक-दूसरे के लिए करुणा और समर्थन का भाव दिखाएंगी।"

    इन कंपनियों पर होगा असर

    गोलर के अनुसार, यह नई छंटनी फेसबुक, वॉट्सऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वर्चुअल-रियलिटी डिवीजन रियलिटी लैब्स पर काम करने वाली टीमों को प्रभावित करेगी। कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह हजारों अत्यधिक कुशल कर्मचारियों जैसे कि इंजीनियर और अन्य तकनीकी कर्मचारी की मदद करेगी।

    मार्च में की थी जॉब कटौती की घोषणा

    जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में मेटा ने कहा था कि वे अपनी टीम से 10 हजार कर्मचारियों को हटाएंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा था कि कंपनी अपनी टीम के आकार को लगभग 10,000 लोगों तक कम करने और लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भूमिकाओं को बंद करने का विचार कर रही हैं।

    उन्होंने कहा, "यह कठिन होगा और इसका कोई रास्ता नहीं है। इसका मतलब प्रतिभाशाली और भावुक सहयोगियों को अलविदा कहना होगा जो हमारी सफलता का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने खुद को हमारे मिशन के लिए समर्पित कर दिया है और उनके प्रयास का मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का आभारी हूं।"

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें