मेटा ने Facebook और Instagram से बैड कंटेंट हटाया, मार्च में 42 मिलियन से ज्यादा पोस्ट हटीं
Meta removes more than 43 million bad content टेक कंपनी मेटा ने भारत में नए आईटी रूल 2021 के तहत बैड कंटेंट का सफाया किया है। कंपनी ने मार्च महीने की रिपोर्ट साझा की है। फेसबुक और इंस्टाग्राम से पोस्ट को हटाया गया है। (फोटो- जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी मेटा ने भारत में नए आईटी रूल 2021 (IT Rules 2021) के तहत अपने पॉपुलर प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से बैड कंटेंट को हटाया गया है। कंपनी ने इन प्लेटफॉर्म से बैड कंटेंट को हटाने की मार्च महीने की रिपोर्ट साझा की है।
मार्च महीने में फेसबुक से 13 पॉलिसी के तहत 38 मिलियन से ज्यादा कंटेंट को हटाया गया है। वहीं इंस्टाग्राम से 12 पॉलिसियों के तहत 4 मिलियन से ज्यादा कंटेंट को हटाया गया है।
हर महीने पेश की जाती है रिपोर्ट
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि फेसबुक से 38.4 मिलियन कंटेंट को हटाया गया है, क्योंकि इन कंटेंट को फेसबुक पॉलिसी के तहत नहीं पोस्ट किया गया था। इसी तरह इंस्टाग्राम की पॉलिसी के तहत 4.61 मिलियन बैड कंटेंट को हटाया गया है।
दरअसल बड़ी टेक कंपनियों और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनका इस्तेमाल एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जाता है, को हर महीने अपनी रिपोर्ट साझा करनी होती है। मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स की ही बात करें तो यहां यूजर्स की संख्या 5 मिलियन से भी ज्यादा है।
किस तरह का कंटेंट हटाया गया है
मेटा ने इस मामले में जानकारी देते हुए साफ किया है कि हटाए गए कंटेंट में पोस्ट, फोटोज, वीडियो और कमेंट शामिल हैं। नियमों के खिलाफ किए गए पोस्ट, फोटोज, वीडियो और कमेंट को ही प्लेटफॉर्म से हटाया गया है।
बताया गया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसे कंटेंट की पहचान की गई जो दूसरे यूजर्स के लिए डिस्टर्बिंग थे। एक बड़े लेवल पर यूजर को प्रभावित करने वाले कंटेंट की पहचान कर ही उनका सफाया किया गया।
कितनी मिली थीं शिकायतें
कंपनी ने बताया कि 1-31 मार्च तक फेसबुक को 7,193 शिकायतें रिपोर्ट की गई थीं। इन शिकायतों में से कंपनी ने 1,903 का समाधान किया, जबकि बाकी बची हुई शिकायतों की कंपनी द्वारा दोबारा जांच की गई। 5,290 रिपोर्ट्स को रिव्यू के लिए रखा गया।
रिव्यू के बाद फेसबुक ने नियमों का उल्लंघन पाने पर 1,300 रिपोर्ट्स के खिलाफ एक्शन लिया। बाकी 3,990 को रिव्यू तो किया गया लेकिन कंपनी ने इन पर एक्शन लेने की जरूरत नहीं समझी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।