Meta का नया AI Model SAM है कमाल, इमेज और वीडियो में ऑब्जेक्ट की कर सकता है पहचान
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल की नई खूबियों की जानकारी साझा की हैं। कंपनी की रिसर्च डिविजन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए आर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को लेकर नई जानकारियां साझा की हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल SAM के बारे में बताया गया है कि यह मॉडल इमेज एनोटेशन के डेटासेट के साथ किसी इमेज से अलग-अलग ऑब्जेक्ट को चुनने में सक्षम है।
इमेज और वीडियो में ऑब्जेक्ट की पहचान
कंपनी की रिसर्च डिविजन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल के बारे में जानकारी दी।
.jpg)
बताया गया कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल इमेज के साथ-साथ वीडियो में भी ऑब्जेक्ट की पहचान करने में सक्षम है, जबकि मॉडल की ट्रेनिंग के दौरान इस तरह की सुविधा पर काम नहीं किया गया था।
कैसे करता है काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल SAM का इस्तेमाल कर, वस्तुओं पर क्लिक कर या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर उन्हें चुना जा सकता है। एक प्रदर्शन में मॉडल के इस फीचर को दिखाने की कोशिश की गई है। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल SAM को एक इमेज से बिल्ली खोजने के लिए इस्तेमाल किया गया।
.jpg)
मॉडल को बिल्ली टेक्स्ट के जरिए परखा गया। मॉडल को इमेज में एक से अधिक बिल्लियों की पहचान के लिए उन पर बॉक्स बनाने का काम सौंपा गया।
मेटा पेश कर रहा नई सामग्री
मेटा अलग-अलग फीचर्स के साथ अपने मॉडल्स को बेहतर बनाने की कोशिशों में है। कंपनी जेनेरेटिव एआई के अलग-अलग प्रकारों को पेश कर रही है। कंपनी ने नई सामग्री के तहत टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वीडियो बनाने और गद्य से बच्चों की किताबों के चित्र बनाने की पेशकश रखी है।
.jpg)
हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई एआई मॉडल नहीं लाया गया है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि मेटा के ऐप्स में इस तरह के जेनेरेटिव एआई "क्रिएटिव एड्स" को शामिल करना इस साल प्राथमिकता है।
नई तकनीक जल्द होगी पेश
मालूम हो कि मेटा पहले से ही SAM जैसी ही तकनीक का इस्तेमाल आतंरिक रूप से करता है। यह तकनीक फोटो टैग करने और अनुचित कंटेंट को बदलने से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पोस्ट की सिफारिश देने के लिए काम करती है।
.jpg)
कंपनी का कहना है कि SAM को रिलीज करने से इस तरह की प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा। बता दें, SAM मॉडल और डेटाबेस को नॉन- कमर्शियल लाइसेंस के तहत डाउनलोडिंग के लिए पेश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।