सैमसंग गैलेक्सी J8 का इंतजार खत्म, भारत में आज से मिलेगा यह स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में कीमत 18,990 रुपये है और यह सिर्फ 4जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने पिछले महीने भारत में Galaxy J8 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और घोषणा की थी कि यह फोन 20 जून से बाजार में उपलब्ध होगा। हालांकि अभी तक हमने ये नहीं देखा, लेकिन कंपनी ने 26 जून को इस बात की पुष्टि की थी कि यह फोन अगले दो दिनों में भारत में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में सेल 28 जून से शुरू हो जाएगी। सैमसंग ने गैलेक्सी J8 के भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा ट्विटर पर की।
फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 18.5:9 सुपर एमोलड इनफिनिटी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इतना ही नहीं, यह फोन फेस अनलॉक की सुविधा देने के साथ आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर से लैस है।
ZOOM out of the ordinary with the #PortraitDolly feature of the new 16+5MP #DualRearCamera on #GalaxyJ8. Make your shots come alive with a cool new zoom effect. 2 days to go, stay tuned! pic.twitter.com/7oE3Z6dHjF
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) June 26, 2018
भारत में सैमसंग गैलेक्सी J8 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी J8 की भारत में कीमत 18,990 रुपये है और यह सिर्फ 4जीबी रैम, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग J8 स्मार्टफोन को आप सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं, दूसरे अन्य किसी भी सेल चैनल का जिक्र फिलहाल सैमसंग ने नहीं किया है।
सैमसंग गैलेक्सी J8: प्रोसेसर और ओएस
सैमसंग गैलेक्सी J8 में 6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1480 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
बैटरी और कैमरा
फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 और f/1.9 हैं। इसके फ्रंट में भी एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
'रेडमी नोट 5 प्रो' से होगा गैलेक्सी J8 का मुकाबला
भारतीय बाजार में सैमसंग 'गैलेक्सी J8' का मुकाबला 'रेडमी नोट 5 प्रो' से होगा। नोट 5 प्रो में 5.99 इंच (1080*2160 पिक्सल) का 18:9 डिस्प्ले दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला शाओमी का पहला फोन है। यह MIUI9 पर आधारित एंड्रॉयड N पर कार्य करता है। 'रेडमी नोट 5 प्रो' दोनों में ही 4000mAh की बैटरी है।
जबरदस्त कैमरे से लैस है 'रेडमी नोट 5 प्रो'
'रेडमी नोट 5 प्रो' में शाओमी ने रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5MP सैमसंग सेंसर + 12MP सोनी IMX 486 सेंसर दिया है। वीडियोज कैप्चर करने के लिए शाओमी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी जोड़ा है। बेहतर इमेज के लिए कंपनी ने फोन में AI पर आधारित कंप्यूटिंग इंजन का इस्तेमाल किया है। इससे सिंगल कैमरा से बेहतर पोर्ट्रेट सेल्फी ली जा सकेंगी। 'रेडमी नोट 5 प्रो' में 20MP का सोनी IMX 376 सेंसर के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी दी गई है, जिससे लो लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी। नोट 5 प्रो में फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है।
'रेडमी नोट 5 प्रो' की कीमत
'रेडमी नोट 5 प्रो' की शुरुआती कीमत 13999 रुपये थी। लेकिन बाद में 4जीबी, 64जीबी वैरियंट की कीमत बढ़कर 14999 रुपये हो गई। वहीं दूसरी ओर 6जीबी, 64 जीबी वैरियंट की कीमत बाजार में 16999 रुपये है।
यह भी पढ़ें :
मोबाइल नंबर में होगा बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से जारी होंगे 13 अंकों के नंबर
Airtel-Vodafone यूजर्स फ्री में Amazon Prime एक्टिवेट करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
फ्लिपकार्ट पर जल्द लॉन्च होगा Asus ZenFone 5Z, OnePlus 6 से होगा सीधा मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।