Move to Jagran APP

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम View 20: जानें कौन है किस पर भारी

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम View 20 भारतीय मार्केट की बात करें तो इये तीनों फोन्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 04:10 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:44 AM (IST)
Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम View 20: जानें कौन है किस पर भारी
Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम View 20: जानें कौन है किस पर भारी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने भारतीय मार्केट में अपना नया हैंडसेट Galaxy A80 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को हाई-एंड कैमरा क्षमता और इनोवेटिव डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर से लैस है जिसे अब तक किसी भी प्रीमियम फोन में इस्तेमाल नहीं किया गया है। वैसे तो इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन अगर भारतीय मार्केट में इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो इस फोन को भारत में OnePlus 6T और Honor View 20 कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। अगर आप इन तीनों स्मार्टफोन्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां हम आपको इन तीनों का कंपेरिजन बता रहे हैं।

loksabha election banner

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: कीमत

Galaxy A80 की कीमत 649 यूरो यानी करीब 50,445 रुपये है। OnePlus 6T के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। Honor View 20 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।

OnePlus 6T को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले यह चर्चित स्मार्टफोन है। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

Click Here to Buy on Amazon

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: डिस्प्ले

Galaxy A80 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस न्यू इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वहीं, OnePlus 6T में 6.41 इंच का ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.6 फीसद है। इसके अलावा Honor View 20 में 6.4 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2310 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: प्रोसेसर

Galaxy A80 स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ड्यूल + 1.8 गीगाहर्ट्ज हेक्सा, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 750 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। OnePlus 6T की बात करें तो इसमें 10nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। इसके अलावा Honor View 20 में 7nm ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 980 7nm प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें माली-G76 MP10 जीपीयू दिया गया है।

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: रैम और स्टोरेज

Galaxy A80 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus 6T को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। तीसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Honor View 20 की बात करें तो इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के साथ भी यह फोन पेश किया गया है।

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: सॉफ्टवेयर

Galaxy A80 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो Samsung One UI पर आधारित है। वहीं, OnePlus 6T स्मार्टफोन OxygenOS 9.0.5 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके अलावा Honor View 20 में भी Honor View 20 दिया गया है जो Magic UI 2 पर आधारित है।

Honor View 20 स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। यूजर्स इस फोन को बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर खरीद सकते हैं। 

Click Here to Buy on Amazon

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: कैमरा

Galaxy A80 का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो पॉप-अप और रोटेट होकर फ्रंट सेंसर की तरह भी काम करेगा। इस नए यूनिक कैमरा मैकेनिज्म से आप हाई-क्वालिटी प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ सेल्फीज भी ले पाएंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है जिसे LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया गया है। रियर कैमरा का दूसरा सेंसर 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मौजूद है। वहीं, तीसरा ToF कैमरा डेप्थ मैपिंग सेंसर है। वहीं, Honor View 20 में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा TOF 3D स्टीरियो है। वहीं, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर शामिल है जिसका अपर्चर f/2.0 है। OnePlus 6T की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Galaxy A80 बनाम OnePlus 6T बनाम Honor View 20: बैटरी

Galaxy A80 को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 6T में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Honor View 20 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

5G Phones in India: क्या आप है फ्यूचर के लिए तैयार, जानें आने वाले 5G फोन्स के बारे में

Fortnite Battle Royale के लिए जारी हुआ v8.30 अपडेट, मिलेंगे नए चैलेंज

अब अपनी राशि के हिसाब से करें ऑनलाइन शॉपिंग, Amazon तैयार करेगा आपकी शॉपिंग लिस्ट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.