Move to Jagran APP

48MP रोटेटिंग कैमरा और नए Snapdragon 730G चिपसेट के साथ Samsung Galaxy A80 लॉन्च

Samsung Galaxy A80 सैमसंग की ऐसी पहली डिवाइस है जिसमें पॉप-अप रोटेटिंग कैमरा देखने को मिला है। इसमें नई इंफिनिटी आल-स्क्रीन डिस्प्ले स्नैपड्रैगन का नया 730G चिपसेट भी दिया गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 06:52 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 07:46 PM (IST)
48MP रोटेटिंग कैमरा और नए Snapdragon 730G चिपसेट के साथ Samsung Galaxy A80 लॉन्च
48MP रोटेटिंग कैमरा और नए Snapdragon 730G चिपसेट के साथ Samsung Galaxy A80 लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने अपने Galaxy इवेंट में Galaxy A80 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अब तक इसे Galaxy A90 के नाम से जाना जा रहा था। यह Samsung की मिड-रेंज डिवाइस है। फोन टॉप-एन्ड हार्डवेयर, यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा Galaxy A80 सैमसंग की ऐसी पहली डिवाइस है जिसमें पॉप-अप रोटेटिंग कैमरा देखने को मिला है। इसमें नई इंफिनिटी आल-स्क्रीन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन का नया 730G चिपसेट भी दिया गया है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy A80 में 6.7 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह Samsung का पहला फोन का जो नई इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्क्रीन पर कोई Notch या पंच-होल डिस्प्ले नहीं रहेगा। Samsung का यह नया डिस्प्ले All स्क्रीन डिस्प्ले है जिसके साथ बड़ा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलेगा। फोन के रियर पर 3D ग्लास पैनल दिया गया है। फोन प्रिज्म इफेक्ट के साथ फैंटम ब्लैक, एंजेल गोल्ड और घोस्ट वाइट कलर में उपलब्ध होगा।

बिना Notch या डिस्प्ले होल के Samsung कैमरा को छुपाने के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म लेकर आया है। लेकिन यह अधिकतर स्मार्टफोन्स की तरह नहीं है जहां पॉप-अप कैमरा फ़ोन्स के फ्रंट में होता है। Samsung Galaxy A80 का प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो पॉप-अप और रोटेट होकर फ्रंट में आ जाएगा। इसका मतलब है की आप जब भी सेल्फी लेना चाहेंगे तो रियर पैनल का टॉप-पार्ट पॉप-अप होगा और रोटेट होकर फ्रंट में आ जाएगा।

इस साल आए Galaxy A लाइनअप में Galaxy A80 सबसे प्रीमियम हैंडसेट है। Samsung ने अब तक भारत में Galaxy A10, Galaxy A20, Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन्स को  खरीदने  के लिए  क्लिक करें यहां

इस नए यूनिक कैमरा मैकेनिज्म से आप हाई-क्वालिटी प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ सेल्फीज भी ले पाएंगे। Galaxy A80 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाईड-एंगल कैमरा और ToF कैमरा डेप्थ मैपिंग के लिए दिया गया है। तीनों कैमरा रोटेट होकर सेल्फी के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

Galaxy A80 में क्वालकॉम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 730G दिया गया है। यह ओक्टा-कोर चिपसेट है जो 2.2GHz की स्पीड पर काम करता है। यह चिपसेट किस तरह खास है, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं दिया गया है। Galaxy A80 में 3700mAh की बैटरी और 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड Pie पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें:

Tata Sky का करते हैं इस्तेमाल तो इन प्लान्स की जानकारी आएगी आपके बेहद काम

Redmi Note 7 बनाम Galaxy A20: जानें ₹ 12000 में कौन है किससे बेहतर

IPL 2019: BSNL के पेश किए नए प्लान्स, स्कोर क्रिकेट अलर्ट समेत मिलेगी फ्री कॉलर ट्यून


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.