Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio, Airtel और Vodafone के इन प्लान्स में मिल रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन, कीमत ₹500 से कम

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 08:51 AM (IST)

    टेलिकॉम कंपनियों ने 500 रुपये से कम कीमत में प्लान्स पेश किए थे जो लगभग एक ही तरह के बेनिफिट्स के साथ आते हैं

    Jio, Airtel और Vodafone के इन प्लान्स में मिल रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन, कीमत ₹500 से कम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इन्हीं में से एक प्लान 449 रुपये का है जिसकी वैधता 3 महीने की है। इस दौरान यूजर्स को डाटा, कॉलिंग और एसएमएस समेत कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इस प्लान की टक्कर में दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी कुछ प्लान्स पेश किए थे जो लगभग इसी तरह के बेनिफिट्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको इन्हीं प्लान्स की डिटेल बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio 449 रुपये प्लान: इस प्लान के तहत कंपनी 91 दिन के लिए 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही हैं। 91 दिनों की वैधता में यूजर्स को 136.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। वहीं, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जाता है।

    इन प्लान्स में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाता है। इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Airtel 448 रुपये प्लान: कंपनी 448 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 126 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही नेशनल रोमिंग भी उपलब्ध है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं।

    Vodafone 458 रुपये प्लान: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। इसके अलावा रोमिंग कॉल्स भी दी जाएगी। इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 84 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 126 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। इसके अलावा Live TV का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

    Kindle के कुछ अन्य विकल्प भी Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। All-New Kindle Paperwhite खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

    यह भी पढ़ें:

    Redmi का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सुपर-वाइड एंगल लेंस और 256GB स्टोरेज से होगा लैस!

    स्नैपड्रैगन 855 और 48MP कैमरा के साथ Realme X 15 मई को होगा लॉन्च! जानें सभी डिटेल्स

    Amazon Summer Sale 2019: Redmi Y2 से Honor 8X तक इन फोन्स पर मिल रहा ₹5,500 तक का डिस्काउंट 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner