Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 7 और Note 7 Pro को खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, शुरू होगी ओपन सेल

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2019 11:02 AM (IST)

    Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को 17 अप्रैल यानी आज से दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा

    Redmi Note 7 और Note 7 Pro को खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, शुरू होगी ओपन सेल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने इस वर्ष फरवरी में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च किए थे। इन फोन्स को अब तक फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा था। यूजर्स को इन्हें खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब से इन्हें ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने घोषणा कर कहा है कि Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को 17 अप्रैल यानी आज से दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Mi home स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 7 की कीमत और फीचर्स:

    इस फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।

    फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    Redmi Note 7 Pro की कीमत और फीचर्स:

    इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

    फीचर्स: फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है। Redmi Note 7 Pro 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यहां 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे एंड्रॉइड पाई के साथ पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Poco F2 होगा Redmi का नया स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 855 के साथ भारत में होगा लॉन्च

    PUBG Mobile Ban: भारत और नेपाल के बाद अब इस देश के लोग भी नहीं खेल पाएंगे यह गेम

    Jio यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी, फ्लाइट में कर पाएंगे इंटरनेट का इस्तेमाल!