Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 13C 5G स्मार्टफोन की आज से सेल शुरू, इनको मिलेगा 1000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 07:00 PM (IST)

    Redmi 13C 5G आज (16 दिसंबर) 1200 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे आप Amazon और mi.com के खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के रूप में Xiaomi आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट पेश कर रहा है। कंपनी Redmi 13C 8GB RAM वैरिएंट की खरीद पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है लेकिन ऑफर Xiaomi हैंडसेट एक्सचेंज करने पर मान्य है।

    Hero Image
    Xiaomi आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट पेश कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने पिछले सप्ताह ने Redmi 13C पेश किया था। और भारतीय बाजार में Redmi 13C 5G स्मार्टफोन पेश किया है। Redmi 13C 5G कंपनी का पहला 5G C-सीरीज स्मार्टफोन है और यह आज देश में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुआ नया फोन डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर से लैस है। Redmi 13C में 600nits ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 90Hz LCD डिस्प्ले है। आइए भारत में Redmi 13C 5G की कीमत, लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन पर करीब से नजर डालते हैं।

    Redmi 13C 5G: भारत में कीमत

    भारत में Redmi 13C 5G की कीमत 10,999 रुपये है 4GB + 128GB वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है इनकी कीमत क्रमशः 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है। Redmi 13C 5G आज (16 दिसंबर) 12:00 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे आप Amazon और mi.com के खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: जल्द मार्केट में एंट्री करेगा Nothing Phone 2a, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

    Redmi 13C 5G लॉन्च ऑफर

    लॉन्च ऑफर के रूप में, Xiaomi आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट पेश कर रहा है। कंपनी Redmi 13C 8GB RAM वैरिएंट की खरीद पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है, लेकिन ऑफर Xiaomi हैंडसेट एक्सचेंज करने पर मान्य है।

    Redmi 13C 5G: स्पेसिफिकेशन

    Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस है। रेडमी का यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, AI Cam और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है।

    ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया बजट फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

    स्मार्टफोन (5G वेरिएंट) में 5000mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का नया फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल-सिम, 5G, वाईफाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो से लैस है।