Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मार्केट में एंट्री करेगा Nothing Phone 2a, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 02:30 PM (IST)

    Nothing Phone 2a Launch Date फोन (2a) में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। डिस्प्ले में पंच होल में f/2.0 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। डुअल रियर कैमरे में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होने की उम्मीद है। डिवाइस बड़ी 4920mAh बैटरी से लैस होगा और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा।

    Hero Image
    फोन (2a) में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग Nothing Phone 2 लॉन्च करने के बाद अब नया बजट फोन Nothing Phone 2a लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दुनिया भर में दो प्रीमियम फोन पेश करने के बाद नथिंग एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब तक आए लीक से पता चला है कि Nothing Phone 2a पर काम चल रहा है और यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी बजट नथिंग फोन (2a) को BIS सर्टिफिकेशन में भी देखा गया था, जो इसकी पुष्टि करता है आगामी डिवाइस का भारत में जल्द ही डेब्यू करेगा।

    Nothing Phone 2a की डिजाइन आई सामने

    मीडिया रिपोर्ट की माने तो नथिंग डिवाइस को पंच होल से लैस करेगा। डिवाइस के पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। नथिंग फोन (1) और नथिंग फोन (2) स्मार्टफोन से एलईडी ग्लिफ सेटअप भी जारी रहेगा। डिवाइस के BIS सर्टिफिकेशन से पता चला है कि आगामी फोन (2a) मॉडल नंबर A142 को स्पोर्ट करेगा। आगामी नथिंग स्मार्टफोन कोडनेम Pacman या Airo को स्पोर्ट करेगा। नथिंग आगामी फोन (2ए) स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस करेगा।

    ये भी पढ़ें: 7 दिनों की बैटरी लाइफ वाली Noise की इस वॉच में मिलता है eSim सपोर्ट , 1000 रुपये से भी कम में कर सकेंगे प्री-बुक

    Nothing Phone 2a की स्पेसिफिकेशन

    फोन (2a) में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। डिस्प्ले में पंच होल में f/2.0 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। डुअल रियर कैमरे में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस होने की उम्मीद है। डिवाइस बड़ी 4920mAh बैटरी से लैस होगा और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा।

    ये भी पढ़ें: Grand Theft Auto games : Netflix यूजर्स के लिए लॉन्च हुए 3 नए गेम, Android और iOS दोनों को मिलेगा फायदा

    आगामी नथिंग स्मार्टफोन MWC 2024 इवेंट में लॉन्च होने वाला है। याद दिला दें, नथिंग फोन (2) को भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। Nothing Phone 2a को 30 हजार से ज्यादा कीमत में लॉन्च करेगी।