Grand Theft Auto games : Netflix यूजर्स के लिए लॉन्च हुए 3 नए गेम, Android और iOS दोनों को मिलेगा फायदा
Netflix ने अपने यूजर्स के लिए ग्रैंड थेफ्ट ऑटो ट्रिलॉजी - द डेफिनिटिव एडिशन गेम को लॉन्च किया है। इसमें तीन GTA क्लासिक्स सैन एंड्रियास वाइस सिटी और GTA 3 के एडवांस वर्जन शामिल हैं। इन गेम्स को एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है। आपको बस गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Netflix एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर्स को बेस्ट एंटरटेनमेंट और एक्सपीरियंस देते का निरंतर प्रयास करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए प्लेटफॉर्म ने 3 नए गेम पेश किए है, जो एंड्रॉइड के साथ साथ iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
हम बात कर रहे हैं GTA यानी ग्रैंड थेफ्ट ऑटो गेम्स की। जी हां नेटफ्लिक्स ने 3 नए GTA गेम लॉन्च किए है। इसे द ट्रिलॉजी - द डेफिनिटिव एडिशन कहा जा रहा है , जिसमें ग्रैंड थेफ्ट ऑटो III, GTA वाइस सिटी और GTA सैन एंड्रियास शामिल हैं। बता दें कि इन तीनों को मोबाइल में अपडेट कर दिया गया है।
कैसे खेले गेम?
- अगर आप इन गेम्स को खेलना चाहते हैं तो आप इन्हें एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर क्रमशः Google Play Store और App Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके अलावा ये गेम नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स के लिए मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है। इस प्लान की शुरुआत 7 डॉलर( 149 रुपये) से शुरू होता है।
- इन तीनों गेम्स को आप अलग-अलग भी डाउनलोड करके खोल सकते हैं।
- अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप Google Play Store और Apple App Store पर 20 डॉलर में इन गेम्स को पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Krutrim: ChatGPT और Bard को फिर मिलेगी कड़ी टक्कर, Ola ने लॉन्च किया अपना Ai मॉडल, यहां जानें सभी जरूरी बातें
Xbox सीरीज में मिलेगा गेम
- बता दें कि ट्रिलॉजी गेम Xbox सीरीज यानी X|S, Xbox One के साथ-साथ PlayStation 5, PlayStation 4, PC और Nintendo स्विच पर भी उपलब्ध होंगे।
- इसे स्टीम, एपिक गेम्स स्टोर और रॉकस्टार गेम्स लॉन्चर पर भी खेला जा सकता है। वहीं अगर आप GTA+ सब्सक्राइबर्स में है तो आप इन गेम को फ्री में खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें -BGMI में पाने चाहते हैं फ्री Ace Gold करेंसी तो ये तरीके आएगा काम, बस करना होगा इतना, यहां जानें सारी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।