Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिनों की बैटरी लाइफ वाली Noise की इस वॉच में मिलता है eSim सपोर्ट , 1000 रुपये से भी कम में कर सकेंगे प्री-बुक

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 01:41 PM (IST)

    Noise ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है जिसे eSim सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस में आपको मेटालिक बिल्ड के साथ 100 से ज्यादा सपोर्ट्स मोड और बहुत से हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। कीमत की बात करें तो आप इसे केवल 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Noise Voyage भारत में हुई लॉन्च , यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अपनी स्मार्टवॉच के लिए जानी जाने वाली कंपनी Noise ने अपने कस्टमर्स के लिए एक और स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसे Noise Voyage नाम दिया गया है। ये कंपनी की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है , जिसमें आपको eSim सपोर्ट मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस में आपको 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ-साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलता है। इस वॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे कई स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई है। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    Noise Voyage की कीमत

    • बता दें कि कंपनी ने इस वॉच की कोई कीमत नहीं बताई है, लेकिन आप इस डिवाइस को 999 रुपये में प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
    • इसके अलावा आपको एक पास भी मिलता है, जिससे आप स्मार्टवॉच पर1,500 रुपये की छूट के साथ प्राइमरी शिपिंग जैसे बहुत से फायदे मिलते हैं।
    • बता दें कि नॉइस की इस स्मार्टवॉच को आप 23 दिसंबर से खरीद सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - Grand Theft Auto games : Netflix यूजर्स के लिए लॉन्च हुए 3 नए गेम, Android और iOS दोनों को मिलेगा फायदा

    Noise Voyage के स्पेसिफिकेशंस

    • Noise के इस स्मार्टवॉच में आपको मेटालिक बिल्ड मिलता है, साथ ही इसके दाईं ओर दो बटन भी मिलते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल के साथ 1.4-इंच रेटिना AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
    • इस डिवाइस में आपको बहुत से फिटनेस फीचर भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर की सुविधाएं शामिल है।
    • वहीं अगर स्पोर्ट्स मोड की बात करें तो इसमें ऑटो-डिटेक्शन के साथ-साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के लिए सपोर्ट मिलता है।

    जियो और एयरटेल से की साझेदारी

    • Noise ने भारत में 4G कॉलिंग स्मार्टवॉच के लिए जियो और एयरटेल जैसे भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है, ताकि वह अपने कस्टमर्स के लिए eSIM सपोर्ट ला सकें।
    • इसमें 3 महीने तक मुफ्त 4G कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह यूजर्स को ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्सनेलिटी के साथ स्मार्टवॉच से कॉल करने और रीसीव करने की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें - Krutrim: ChatGPT और Bard को फिर मिलेगी कड़ी टक्कर, Ola ने लॉन्च किया अपना Ai मॉडल, यहां जानें सभी जरूरी बातें