Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया बजट फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 04:01 PM (IST)

    Tecno Spark 20 Pro Launched स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Helio G99 चिपसेट है।120Hz रिफ्रेश रेट भी है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्पार्क 20 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।

    Hero Image
    स्पार्क 20 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno Spark 20 Pro स्मार्टफोन की आज फिलीपींस में Tecno द्वारा ऑफिशियल घोषणा की गई है। स्पार्क 20 प्रो मॉडल का लॉन्च स्पार्क 20 के ठीक बाद हुआ है, जो इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पार्क 20 प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले है। डिवाइस में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। आइए आपको लॉन्च हुए नए फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    Tecno Spark 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत

    टेक्नो स्पार्क 20 प्रो मूनलाइट ब्लैक, फ्रॉस्टी आइवरी, सनसेट ब्लश और मैजिक स्किन कलर ऑप्शन में आता है। फिलीपींस में डिवाइस की कीमत PHP 5,599 (लगभग 8,400 रुपये) है। यह स्मार्टफोन फिलहाल फिलीपींस में शॉपी वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी ने हैंडसेट की ग्लोबल उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दिया है।

    ये भी पढ़ें: 7 दिनों की बैटरी लाइफ वाली Noise की इस वॉच में मिलता है eSim सपोर्ट , 1000 रुपये से भी कम में कर सकेंगे प्री-बुक

    Tecno Spark 20 Pro की स्पेसिफिकेशन

    Tecno Spark 20 Pro में ऑक्टा-कोर Helio G99 चिपसेट है।120Hz रिफ्रेश रेट भी है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। स्पार्क 20 प्रो में एक 108MP प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा है। रियर-फेसिंग कैमरा मॉड्यूल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए, हैंडसेट 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: जल्द मार्केट में एंट्री करेगा Nothing Phone 2a, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले

    Tecno Spark 20 Pro के फीचर्स

    पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP53 रेटिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट, 4G VoLTE सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में, स्पार्क 20 प्रो बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।