Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के सबसे दमदार स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू, 4 सितंबर को पहली फ्लैश सेल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 07:34 AM (IST)

    Realme 5 Pro को आप 28 अगस्त से लेकर 3 सितंबर के बीच में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को प्रिफरेंस के तौर पर ये स्मार्टफोन फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा

    Realme के सबसे दमदार स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू, 4 सितंबर को पहली फ्लैश सेल

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 5 Pro को पिछले दिनों Realme 5 के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल अगले महीने 4 सितंबर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर आयोजित किया जाएगा। इससे पहले इस सीरीज के बेस मॉडल Realme 5 को सेल के लिए पिछले दिनों उपलब्ध कराया गया था। पहली फ्लैश सेल में ही इस स्मार्टफोन के 1.20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थे। अब इस सीरीज के हाई एंड मॉडल Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Realme 5 Pro को आप 28 अगस्त से लेकर 3 सितंबर के बीच में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को प्रिफरेंस के तौर पर ये स्मार्टफोन फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 5 Pro की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को आप Rs 13,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। Realme 5 Pro की खास बात ये है कि इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेट अप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। Realme 5 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 6GB+64GB और 8GB+128GB के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 है। जबकि, इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 और इसके हाई एंड 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। Realme 5 Pro का कम्प्लीट रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    Realme 5 Pro दो कलर ऑप्शन्स स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन में उपलब्ध है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का ड्यू ड्रॉप फुल स्क्रीन मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6 फीसद तक दिया गया है। Realme 5 Pro के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल दिया गया है जो हाई क्वालिटी वीडियो देखने के लिए बेहतर है। फोन के बैक में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेट अप दिया गया है। Realme 5 Pro में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Realme 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला ये दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले Vivo Z1 Pro को इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। परफॉर्मेंस के मामले में यह प्रोसेसर काफी अच्छा है, जिस पर आप हाई क्वालिटी गेम खेल सकते हैं। Realme 5 Pro Android 9 पाई पर आधारित Color OS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 4,035 एमएएच की बैटरी VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USV Type C सपोर्ट के साथ दिया गया है। Realme 5 का कम्प्लीट रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।