Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 3i कोे भारत में Realme X के साथ किया जाएगा लॉन्च, बजट कीमत में होगा लॉन्च

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 12:51 PM (IST)

    Realme 3i Flipkart एक्सक्लूसिवल होगा। Flipkart पर इस फोन की उपलब्धता की जानकारी दी गई है

    Realme 3i कोे भारत में Realme X के साथ किया जाएगा लॉन्च, बजट कीमत में होगा लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme कंपनी जल्द ही भारत में Realme X को लॉन्च करने वाला है। इस फोन के साथ Realme 3i को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बात के संकेत कंपनी के CEO माधव सेठ ने ट्विटर पोस्ट के जरिए दिए थे। अब Flipkart  के जरिए यह कंफर्म कर दिया गया है कि यह अपकमिंग मॉडल Realme 3i है। यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Realme 3 से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। यह फोन Flipkart एक्सक्लूसिवल होगा। Flipkart पर इस फोन की उपलब्धता की जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme India के CEO माधव सेठ ने ट्वीट कर कहा है कि नए फोन्स को आने वाले सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इसमें लिखा है कि See you coming Monday, with our next #DareToLeap product. By the way, any guesses on how many products we are launching? देखे ट्वीट:

    माधव सेठ ने इस फोन के बारे में इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी है। बस इतना ही बताया गया कि फोन को Realme X के साथ 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर Realme 3i के नाम की एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस फोन को कंपनी ने स्मार्टफोन्स का चैंपियन नाम दिया है। साथ ही इसके कुछ फीचर्स जैसे स्टाइलिश डिजाइन, बड़ी बैटरी और बेहतर डिस्प्ले की जानकारी दी गई है। वहीं, टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह दावा किय है कि Realme 3i स्मार्टफोन Flipkart एक्सक्लूसिव होगा।

    Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    Realme X का भी Flipkart पर टीजर हुआ जारी: Realme X को भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। इस फोन का एक टीजर ई-कॉमर्स वेबासइट Flipkart पर भी जारी कर दिया गया है। यह टीजर कंपनी की ऐप पर पोस्ट किया गया है। Realme ने #RealVoiceofIndia रिजल्ट्स का डेडिकेटेड पेज पोस्ट किया है। इसमें लिखा गया है कि 59 फीसद यूजर्स फुल-स्क्रीन नो-नॉच डिस्प्ले, 66 फीसद यूजर्स सुपरफास्ट-चार्जिंग बैटरी, 62 फीसद यूजर्स पॉप-अप कैमरा और 81 फीसद यूजर्स शानदार कैमरा जैसे फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं। पढ़ें पूरी खबर

    Realme 3 Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Realme 3 को खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Amazon Prime Day 2019: इन 10 स्मार्टफोंस पर सेल में मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

    Samsung Galaxy Note 10 को 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ किया जाएगा पेश!

    Realme 3 Lite, Redmi K20 Pro, Realme X समेत ये स्मार्टफोन्स होंगे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च 

    comedy show banner
    comedy show banner