Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Realme 3 Lite, Redmi K20 Pro, Realme X समेत ये स्मार्टफोन्स होंगे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च

महीने का अगला हफ्ता व्यस्त होने वाला है क्योंकि भारत में कई फोन्स के लॉन्च लाइन-अप हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ फोन्स के बारे में

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 05:28 PM (IST)
Hero Image
Realme 3 Lite, Redmi K20 Pro, Realme X समेत ये स्मार्टफोन्स होंगे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारत में कस्टमर बेस बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। हर प्राइज रेंज में डिवाइस लाने के साथ ही हर महीने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किये जा रहे हैं। Xiaomi और Vivo ने भारतीय बाजार में नई डिवाइसेज लॉन्च की हैं, लेकिन अभी तो ये सिर्फ शुरुआत है। महीने का अगला हफ्ता व्यस्त होने वाला है, क्योंकि भारत में कई फोन्स के लॉन्च लाइन-अप हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ फोन्स के बारे में:

Redmi K20 Pro, Redmi K20: Xiaomi अपनी 5th ईयर एनिवर्सरी मना रही है। इसी के तहत कंपनी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Redmi K20 Pro के साथ Redmi K20 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बारात में दोनों फोन्स के लॉन्च की घोषणा कर दी है। दोनों फोन्स भारत में 17 जुलाई 2019 को लॉन्च होंगे। Redmi K20 सीरीज में 6.39 इंच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48MP+8MP+13MP सम्मिलित है, 4000mAh बैटरी और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा आता है। इसका Pro वैरिएंट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा और यह 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं, नॉन-प्रो वैरिएंट स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ आएगा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Realme X: Realme ने पिछले महीने Realme X को Realme X Lite (रिब्रांडेड Realme 3 Pro) के साथ चीन में पेश किया था। कंपनी ने अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन को भारत में 15 जुलाई 2019 को लॉन्च करने की घोषणा की है। Realme X में 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा 48MP+5MP सेटअप और 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है। Realme X में 3765mAh की बैटरी दी गई है। फोन कलरओएस 6 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।

Realme C1 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इसे Amazon से खरीदा जा सकता है। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे। अगर आप यह  फोन खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां। 

Realme 3 Lite: टिप्सटर ईशान अग्रवाल के अनुसार, Realme भारत में Realme 3 का Lite वर्जन पेश कर सकती है। लीक के अनुसार, डिवाइस को भारत में Realme X के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत Realme 3 से कम होगी।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

Infinix dual camera phone: कंपनी ने इस साल भारत में Infinix Hot 7 Pro, Smart 3 Plus और Infinix S4 फोन लॉन्च किये हैं। अब कंपनी एक और लॉन्च के लिए तैयार है। Zee Business की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले हफ्ते Hot Series डिवाइस लेकर आ सकती है, लेकिन डिवाइस की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स से जुडी फिलहाल कोई जेकरि उपलब्ध नहीं है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार इस नई डिवाइस को Rs 10000 के प्राइज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

चोरी हुए फोन को IMEI नंबर बदल जाने और सिम कार्ड रीमूव होने के बाद भी किया जा सकेगा ट्रैक

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की 12 जुलाई को होगी Alpha Sale, पढ़ें डिटेल्स

Monsoon में इन लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को इस्तेमाल करने से हो सकता है भारी नुकसान