Move to Jagran APP

Microsoft के लिए करें यह काम, कमा सकते हैं 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर

Microsoft ने बग रिपोर्ट करने वाले यूजर्स को 500 अमेरिकी डॉलर से लेकर 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम देने के लिए आइडेंटिटी बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 01:17 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 02:46 PM (IST)
Microsoft के लिए करें यह काम, कमा सकते हैं 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर
Microsoft के लिए करें यह काम, कमा सकते हैं 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Microsoft ने अपने सर्विस को दुरस्त करने के लिए आइडेंटिटी बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत सूचना की सुरक्षा में किसी भी तरह का बग ढूंढ़ने वाले को 15 हजार अमेरिकी डॉलर से लेकर 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच ईनाम दिया जाएगा। इस बात की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य सिक्योरिटी जनरल मैनेजर फिलिप मिसेनर ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है।

loksabha election banner

Microsoft के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इंटरनेट इस्तेमाल करते समय या किसी भी तरह की सर्विस का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स बग को ढूंढ़ सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की सिक्योरिटी टीम ने बताया कि, हम किसी भी तरह के बग के क्रिएशन (पैदा करना), इंप्लीमेंटेशन (लागू करने) और इंप्रूवमेंट (सुधार करने), सिक्योर साइन-ऑन सेशन (सुरक्षित साइन-ऑन), API सिक्योरिटी और अन्य क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर टास्क का गहन अध्ययन किया है। यूजर्स की सुरक्षा में सुधार के लिए हमने Microsoft Identity Bounty Program की शुरुआत की है।

इस प्रोग्राम के तहत इन चीजों को कवर किया जाएगा

  • login.windows.net
  • login.microsoftonline.com
  • login.live.com
  • account.live.com
  • account.windowsazure.com
  • account.activedirectory.windowsazure.com
  • credential.activedirectory.windowsazure.com
  • portal.office.com
  • passwordreset.microsoftonline.com और
  • Microsoft Authenticator iOS एवं Android ऐप्स

इस कार्यक्रम के तहत क्वालिफाई करने वाले यूजर्स को 500 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1 लाख अमेरिकी डॉलर तक का ईनाम दिया जाएगा। इस प्रोग्राम में क्वालिफाई करने के लिए यूजर्स को ऑरिजिनल बग ढूंढना पड़ेगा, जो पहले कभी रिपोर्ट न की गई हो। इसके अलावा रिपोर्ट की गुणवत्ता के आधार पर ही यूजर्स को क्वालिफाई किया जाएगा।

ज्यादा बग रिपोर्ट करने पर मिल सकता है ज्यादा ईनाम

Microsoft ने आगे कहा कि सिक्योरिटी रिसर्चर्स को कम समय में ज्यादा से ज्यादा बग रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। हम किसी भी तरह के बग रिपोर्ट करने वालों को जितना ज्यादा हो सकता है उतना ज्यादा रिवार्ड देने की कोशिश करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत किसी भी तरह के डिनायल ऑफ सर्विस इशू, थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर आदि को कवर नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सक्रिय बग को रिपोर्ट करने वाले यूजर्स को अधिकतम 15,000 अमेरिकी डॉलर से लेकर 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर के बीच ईनाम भी दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

BSNL के इस प्लान में मिलेगा जियो से 6 गुना ज्यादा डाटा, जानें प्लान के बारे में

TRAI के नए नियमों से मिलेगी अनचाहे कॉल्स और मैसेज से मुक्ति, जानें 8 जरूरी बातें

BlackBerry Key2 Lite की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.