Threads के आगे फीकी पड़ी Twitter की चमक, आम ही नहीं खास लोगों को भी लुभा रहा Meta का नया ऐप
Meta Threads vs Twitter Social Media Users Are Shifting To Threads From Twitter मेटा के न्यूली लॉन्च्ड ऐप थ्रेड्स को लेकर आम यूजर्स ही नहीं खास सोशल म ...और पढ़ें
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टाग्राम ने 6 जुलाई को मेटा थ्रेड्स के रूप में एक नए ऐप को लॉन्च किया है। मेटा की ओर से यह प्लेटफॉर्म ट्विटर राइवल के रूप में धमाकेदार एंट्री कर चुका है।
प्लेटफॉर्म ने लॉन्च होने के एक हफ्ते से पहले ही 10 करोड़ साइन-अप का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर ट्विटर का यूजर बेस कम होने की खबरें भी हैं। मेटा का नया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स आम ही नहीं, खास यूजर्स को भी लुभाता नजर आ रहा है।
फॉलोअर्स के लिए मेटा थ्रेड्स पर आ रहे हैं सेलेब्रिटी
फिल्मी हस्तियों से लेकर ब्रांड्स तक, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स मेटा के थ्रेड्स से प्रभावित हुए हैं। हर दूसरे यूजर को नए प्लेटफॉर्म उनकी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के रूप में नजर आ रहा है।
.jpg)
खास कर वे यूजर्स जो सालों से ट्विटर पर एक्टिव थे, उन्होंने भी मेटा के इस टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म पर अपनी एंट्री कर ली है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए इस प्लेटफॉर्म को जॉइन कर रहे हैं।
सालों से ट्विटर यूज करने वाले यूजर्स को भा रहा थ्रेड्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूएस की रहने वाली Ann Coleman उन यूजर्स में से एक हैं, जो सालों से ट्विटर यूजर हैं, लेकिन अब कई वजहों से मेटा थ्रेड्स पर शिफ्ट हुई हैं। 50 साल की Ann Coleman 10 साल से ट्विटर पर एक्टिव हैं। उनकी अपने पति से मुलाकात इसी प्लेटफॉर्म पर हुई थी।
.jpg)
Ann Coleman के कई इमोशन से जुड़ा ट्विटर उन्हें प्लेटफॉर्म के नए बदलावों के कारण छोड़ना पड़ा। हालांकि, वे अपने ट्विटर फ्रेंड्स को भी थ्रेड्स पर वापिस पाना चाहती हैं। Ann Coleman जैसे ही कई उदाहरण मिलते हैं, जो ट्विटर से थ्रेड्स की ओर शिफ्ट हुए हैं।
मालूम हो कि बीते साल ही ट्विटर के मालिक के रूप में एलन मस्क की एंट्री के बाद से प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव हुए है। ट्विटर पर यूजर्स को अब ज्यादा सुविधाओं के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह बहुत से यूजर्स के लिए एक बड़ी परेशानी बना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।