Jio GigaFiber, GigaTV हो सकता है 12 अगस्त को लॉन्च, जानें क्या हो सकती हैं 5 बड़ी घोषणाएं
Reliance ने अपनी 42वीं वार्षिक जनरल मीटिंग की डेट की घोषणा कर दी है। उम्मीद है की कंपनी इस इवेंट पर ही GigaFiber के कमर्शियल कीमत की घोषणा करेगी।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio GigaFiber के साथ कंपनी ने लगभग एक साल पहले भारत में अपने DTH TV और ब्रॉडबैंड की घोषणा की थी। उस समय से ही प्रीव्यू ऑफर के अंतर्गत कई शहरों में लोग इसके फ्री पब्लिक बीटा का लाभ उठा रहे हैं। GigaFiber ने इस पूरे साल ही खबरों में अपनी जगह बनाए रखी। पूरे साल इससे जुडी अलग-अलग खबरें आई। जैसे की- GigaFiber किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा या यह कब लॉन्च किया जाएगा? अब ऐसा लगता है की सभी का इंतजार खत्म होने वाला है।
Reliance ने अपनी 42वीं वार्षिक जनरल मीटिंग की डेट की घोषणा कर दी है। उम्मीद है की कंपनी इस इवेंट पर ही GigaFiber के कमर्शियल कीमत की घोषणा करेगी। इवेंट 12 अगस्त को होगा। Jio GigaFiber के साथ कंपनी टीवी सेक्टर में GigaTV या Jio Home TV को भी लेकर आ सकती है। अफवाहें और खबरें तो ऐसी भी हैं की GigaTV मासिक सब्सक्रिप्शन का हिस्सा होगा और इसमें GigaFiber और फ्री लैंडलाइन कनेक्शन सम्मिलित होगा।
जानते हैं कंपनी ब्रॉडबैंड और टीवी सेवा को लेकर क्या घोषणाएं कर सकती है:
- रिलायंस ने तो इस साल की AGM में क्या होगा, इसे लेकर कोई हिंट नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है की Jio इस मीटिंग में गीगाफाईबर ब्रॉडबैंड को कमर्सिअली लॉन्च कर दिया जाएगा। GigaFiber के साथ रिलायंस Jio Home TV सेवा को भी लॉन्च किया जा सकता है।
- गीगाफाइबर से जुडी अब तक आई खबरें अगर थोड़ी भी सही हुई, तो ब्रॉडबैंड और DTH दोनों इंडस्ट्री में टेलिकॉम इंडस्ट्री जैसा तहलका मचने वाला है। इससे यूजर्स को बहुत बड़ा फायदा होने के साथ-साथ बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत तेजी से बढ़ जाएगी।
- GigaFiber का बेस प्लान Jio Triple Pay के नाम से आ सकता है। इसमें सब्सक्राइबर्स को Rs 600 में 100GB तक कम्प्लीमेंटरी डाटा 50Mbps की स्पीड पर मिलेगा। एक अन्य प्लान में Rs 1000 में 100Mbps की स्पीड मिलेगी।
- GigaTV सेवा में सब्सक्रिप्शन पैकेज में 600 टीवी चैनल्स मिल सकते हैं। यह फाइबर नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसमें यूजर्स को हाई-डेफिनिशन टीवी व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
- सब्सक्राइबर्स को फ्री लैंडलाइन कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:
सावधान! Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल, तो तुरंत डिलीट करें सभी ब्राउजर एक्सटेंशन्स
हॉलीवुड मूवी से कम लागत में ISRO करता है स्पेस मिशन, जानें चंद्रयान-2 के बारे में सब कुछ
2024 में चांद पर पहुंचेगी दुनिया की पहली महिला, NASA कर रहा तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।