Move to Jagran APP

Jio Celebrations Pack: कंपनी के 2 साल पूरे होने पर मिल रहा प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री

कंपनी ने Dairy Milk ऑफर के अलावा Jio Celebrations Pack पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 11 सितंबर 2018 तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 07 Sep 2018 03:05 PM (IST)Updated: Fri, 07 Sep 2018 05:19 PM (IST)
Jio Celebrations Pack: कंपनी के 2 साल पूरे होने पर मिल रहा प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री
Jio Celebrations Pack: कंपनी के 2 साल पूरे होने पर मिल रहा प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 2 साल पूरे किए हैं। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने Dairy Milk ऑफर के अलावा Jio Celebrations Pack पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 11 सितंबर 2018 तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। अगर आज यानी 7 तारीख से देखा जाए तो यूजर को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस तरह देखें Jio Celebrations Pack की डिटेल्स:

loksabha election banner

Jio Celebrations Pack की डिटेल्स:

  • इसके लिए आपको MyJio ऐप पर जाना होगा।
  • इसके बाद मेन्यू में जाकर My Plan पर क्लिक करें।
  • इसके बाद View Plan पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपने प्लान की डिटेल्स दिखाई देंगी। साथ ही Jio Celebrations Pack भी दिखाई देगा।
  • इसके लिए आपको अपनी MyJio ऐप को अपडेट करना होगा।
  • अगर यह पैक आपके अकाउंट में शो नहीं हो रहा है तो जल्द ही जियो इसे आपके अकाउंट में एड कर देगा।
  • आपको बता दें कि अगर आपके अकाउंट में सुबह 5:50 बजे डाटा क्रेडिट हुआ है तो यह डाटा अगले दिन सुबह 5.50 बजे ही खत्म होगा।

इससे पहले कंपनी ने Dairy Milk चॉकलेट ऑफर पेश किया था जिसके तहत 1 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा।

जानें ऑफर डिटेल्स:

  • MyJio ऐप पर दिए गए नए ऑफर के तहत जियो यूजर्स को फ्री 1 जीबी डाटा दिया जाएगा।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Dairy Milk चॉकलेट खरीदनी होगी। इसके रैपर के अंदर एक बार कोड दिया गया होगा।
  • अब ऐप में दिए गए Dairy Milk Wrapper की पिक्चर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • अब रैपर में दिए गए बार कोड को कैमरा से स्कैन करना होगा। ऐसा करने से आपको फ्री डाटा मिल जाएगा।
  • यह डाटा Dairy Milk की 5 रुपये से शुरू होने वाली सभी चॉकलेट्स के साथ मिलेगा। वहीं, इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास जियो सब्सक्रिप्शन होना और MyJio ऐप का अपडेटेड वर्जन होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:

Jio Gigafiber 900 शहरों में हुआ उपलब्ध, 500 रुपये से प्लान्स शुरू

8GB रैम और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo X23, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

Vivo V11 Pro Review: स्पेक्स से लेकर परफॉरमेंस तक कैसा है यह फोन, देखें Video  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.