Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio और Saavn डिजिटल म्यूजिक प्लेटफार्म करेंगे तैयार

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Mar 2018 06:36 PM (IST)

    आकाश अंबानी ने किया ऐलान, टेलीकॉम के बाद अब यहां धमाल करेगी JIO

    Jio और Saavn डिजिटल म्यूजिक प्लेटफार्म करेंगे तैयार

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। रिलायंस जियो की जियो म्यूजिक डिजिटल म्यूजिक सर्विस कंपनी सावन डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म विकसित करेगी। एक अरब डॉलर (करीब 6500 करोड़ रुपये) से ज्यादा के इस प्लेटफार्म की पहुंच दुनिया भर में होगी। इसके लिए रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी की अगुआई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआइएल) ने सावन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा कि सावन के साथ समझौता करने से जियो-सावन के यूजर्स की संख्या बढ़ेगी और भारतीय स्ट्रीमिंग मार्केट में हमारी स्थिति मजबूत होगी। आरआइएल ने यह समझौता जियो म्यूजिक के जरिये सावन के साथ किया है।

    बयान के अनुसार इस समझौते से बनने वाली संयुक्त कंपनी की कीमत एक अरब डॉलर से ज्यादा होगी। इसमें जियो म्यूजिक की कीमत 67 करोड़ डॉलर शामिल है। रिलायंस इसमें 10 करोड़ डॉलर (650 करोड़ रुपये) का निवेश भी करेगी।

    समझौते के तहत रिलायंस सावर के मौजूदा शेयरधारकों से 10.4 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी खरीदेगी। इन शेयरधारकों में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, लिबर्टी मीडिया और बर्टेल्समैन शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: 

    क्या गूगल मैप के इन 9 फीचर्स के बारे में जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम

    फोन की तरह अब प्रिंटर को भी रखें अपने पॉकेट में, तुरंत मिलेगा प्रिंट आउट

    Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय

    स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

    मोबाइल में स्लो इंटरनेट की अब नहीं होगी परेशानी, इन एप्स की मदद से बढ़ाएं स्पीड