Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Mar 2018 11:52 AM (IST)

    इन तरीकों की मदद से यूजर अपने फोन से पर्सनल डाटा को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

    स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। क्या आप अपने स्मार्टफोन को बेचने की सोच रहे हैं? क्या आपने स्मार्टफोन बेचने से पहले अपने फोन को चेक किया था? क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन को बेचने के दौरान आपकी एक गलती आपको कितना नुकसान पहुंचा सकती है? ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पुराना स्मार्टफोन बेचने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल कई सॉफ्टवेयर ऐसे मौजूद हैं जिनकी मदद से फोन के डाटा को रिकवर किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि फोन के डाटा को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। हम आपको बताने जा रहे कि कैसे अपने फोन से अपने डाटा का डिलीट करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन को Encrypt करें

    गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किए हैं, जहां अब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो या उससे ऊपर के ओएस में फोन बाइ डिफाल्ट इनक्रिप्टेड होता है। अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप या उससे नीचे के ओएस पर काम करता है, तो फोन को इनक्रिप्ट इस तरह करें।

    मोटोरोला के फोन के लिए Settings>Security>Encrypt phone

    गूगल पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन के लिए Settings > Security & Location

    सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए Settings > Lock screen and Security > Encrypt phone

    फोन को करें Factory Reset

    अपने फोन पर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के एप पर जाकर लॉग आउट करें। इसके बाद अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। फोन को इस तरह से करें रीसेट करें।

    मोटोरोला के फोन के लिए Settings>Backup & reset>Factory Data Reset>RESET PHONE

    यह भी पढ़ें:

    इंटरनेट पर Moto E5 Plus के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास

    हुवावे पी20 Pro स्मार्टफोन की फोटो लीक, 40 मेगापिक्सल के साथ होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

    चीन में लॉन्च हुआ Lenovo S5, भारत में Itel ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन