Move to Jagran APP

Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय

LinkedIn की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पेशेवर वैश्विक टेक और ई-कॉमर्स साइट्स से ज्यादा स्वदेश में विकसित टेक्नोलॉजी और मोबाइल इंटरनेट कंपनियों में काम करना पसंद कर रहे है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 22 Mar 2018 04:26 PM (IST)Updated: Mon, 26 Mar 2018 07:29 AM (IST)
Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और  Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय
Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या भारतीय प्रोफेशनल्स के बीच अब बड़ी वैश्विक कंपनियों में काम करना सपना नहीं रहा? क्या भारतीय पेशेवर अब घरेलू कंपनियों में काम करना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं? ये सवाल इन दिनों हर किसी के जुबान पर है और इसका कारण है एक रिपोर्ट। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल नेटवर्क कंपनी LinkedIn (लिंक्डइन) ने उन 25 बड़ी कंपनियों की सूची जारी की है, जहां काम करना भारतीयों का सपना है।

loksabha election banner

LinkedIn के मुताबिक भारतीय पेशवर बड़ी वैश्विक कंपनियों, जैसे गूगल और आमेजन से ज्यादा घरेलू कंपनियों डाइरेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्युनिकेशंस(पेटीएम) में काम करना पसंद करते हैं। LinkedIn ने 54.6 करोड़ पेशवरों की अपने प्लेटफॉर्म पर गतिविधियों के आधार पर ये सूची तैयार की है।

LinkedIn की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पेशेवर वैश्विक टेक और ई-कॉमर्स साइट्स से ज्यादा स्वदेश में विकसित टेक्नोलॉजी और मोबाइल इंटरनेट कंपनियों में काम करना पसंद कर रहे है।

LinkedIn की पिछली सूची में अमेजन दो सालों से दूसरे स्थान पर था, लेकिन इस साल अमेजन चोथे स्थान पर पहुंच गया है। अमेजन से ऊपर डारेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्यूनिकेशन जैसी कंपनियां हैं। वहीं इस सूची में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट सातवे स्थान पर है।

LinkedIn की तरफ से दी गई रेटिंग में जिन मानकों को आधार बनाया गया है, उनमें फ्लेक्सिबल ऑवर्स, लीव पॉलिसी और कंपनी में प्रतिभावान लोगों को साथ बनाए रखना शामिल है।

LinkedIn की तरफ से जारी की गई कंपनियों की सूची इस तरह है,

  1. Directi
  2. Flipkart
  3. One97 Communications
  4. Amazon
  5. Anheuser-Busch InBev
  6. McKinsey & Company
  7. Alphabet
  8. KPMG India
  9. EY
  10. OYO
  11. Daimler AG
  12. Adobe
  13. Expedia
  14. Morgan Stanley
  15. DBS Bank
  16. Ola
  17. GE
  18. MakeMyTrip
  19. PwC
  20. Goldman Sachs
  21. Shell
  22. JPMorgan Chase & Co.
  23. Unilever
  24. Reliance Industries
  25. Deloitte India

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट पर Moto E5 Plus के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास

हुवावे पी20 Pro स्मार्टफोन की फोटो लीक, 40 मेगापिक्सल के साथ होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

चीन में लॉन्च हुआ Lenovo S5, भारत में Itel ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.