Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में लॉन्च हुआ Lenovo S5, भारत में Itel ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Mar 2018 01:44 PM (IST)

    लेनोवो एस5 को मेटल बॉडी के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन में यूजर्स को 18:9 एस्पेक्ट रेशियो की डिस्प्ले मिलेगी।

    चीन में लॉन्च हुआ Lenovo S5, भारत में Itel ने पेश किए तीन नए स्मार्टफोन

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने एस5 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो एस5 को मेटल बॉडी के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन में यूजर्स को 18:9 एस्पेक्ट रेशियो की डिस्प्ले मिलेगी। डालते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    Lenovo S5 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत करीब 10,300 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत तकरीबन 12,400 रुपये है। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतकरीब 15,400 रुपये है।

    डिस्प्ले:

    फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है।

    रैम और स्टोरेज:

    फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरियंट में उपलब्ध है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो फोन 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध हैं। सभी फोन की स्टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्प मौजूद है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम:

    फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ZUI 3.7 पर काम करता है।

    प्रोसेसर:

    डिवाइस ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस में 2 गीगाहर्ट्ज का मैक्सिमम क्लॉक स्पीड है।

    कैमरा:

    फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    कनेक्टिविटी:

    फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ और 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है।

    बैटरी:

    फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक फोन में 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

    दूसरे फीचर्स

    फोन का वजन 155 ग्राम है। फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    वहीं इससे पहले भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ‘आईटेल’ ने अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत 9,000 रुपये से कम की है। ‘आईटेल’ ने जिन तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। इनमें, S 42, A 44 और A 44 Pro शामिल हैं।

    आईटेल S 42: फीचर्स

    फोन में 5.65 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 425 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन की कीमत 8,799 रुपये है।

    आईटेल A 44 और A 44 Pro: फीचर्स

    दोनों ही फोन में 5.45 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों ही फोन के प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाडकोर पर रन करते हैं। फोन में 2,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में Itel ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, आईफोन SE 2 का फीचर लीक

    गूगल में निकली हैं नई नौकरियां, एक क्लिक पर जानें सभी जरूरी जानकारी

    Asus ZenBook Flip S भारत में लॉन्च हुआ, Acer Swift 5 से होगा मुकाबला