गूगल में निकली हैं नई नौकरियां, एक क्लिक पर जानें सभी जरूरी जानकारी
गूगल की तरफ से जारी नौकरियां अमेरिका में होंगी।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे हैं। छात्र परीक्षा के साथ कैम्पस प्लेसमेंट की भी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में जो छात्र अपने आखिरी समिस्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, या जो छात्र कॉलेज से पास आउट हो चुके हैं, उन सबके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसर गूगल अपने संस्थान में नई नौकरियां देने का ऐलान कर चुका है। ऐसे में वो छात्र जो गूगल में काम करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है। गूगल में नौकरियों के ऐलान के बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आपको इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है। गूगल की तरफ से दी जा रही सभी नौकरियां अमेरिका में होंगी।
सबसे पहले करें ये काम
गूगल की तरफ से जारी वैकेंसियों का पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल की वेबसाइट careers.google.com पर जाना होगा। यहां आपको सभी तरह की वैकेंसी और उनसे जुड़ी जानकारियों का पता चलेगा। यहां ध्यान देना जरूरी है कि नौकरी के लिए सभी कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन में लास्ट सेमेस्टर होना चाहिए या फिर 6 महीने में उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो जानी चाहिए।
ये हैं जॉब प्रोफाइल
careers.google.com पर जानकारी दी गई है कि गूगल को ऐसे इंजिनियर्स की जरूरत है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपने नए आइडिया ला सकें। चुने हुए कैंडिडेट्स को सिस्टम डिजाइन, नेटवर्किंग और डेटा स्टोरेज, नेचुरल लैंग्वेज, यूआई डिजाइन एंड मोबाइल, कम्प्यूटिंग, सिक्यूरिटी से जुड़े फील्ड में अपने आइडिया देने होंगे। चुने हुए सॉफ्टवेयर इंजिनियर्स को गूगल के कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर काम करने का भी मौका मिलेगा।
ये होंगी जिम्मेदारियां
चुने हुए कैंडिडेट्स को डेवलप, डिजाइन और मेंनटेन एंड इम्प्रूव सॉफ्टवेयर की जिम्मेदारियां संभालनी होगी।
जॉब के लिए ये है जरूरी
गूगल की तरफ से जारी वैकेंसी में वही छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने कम्प्यूटर साइंस में स्नातक किया हो।
इससे पहले गूगल ने Learn with Google AI कोर्स लॉन्च किया। इस कोर्स के पीछे गूगल का मकसद है कि ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में सभी लोगों के पास जानकारी हो। इसके लिए गूगल ने “Learn with Google AI” वेबसाइट शुरू की है, ताकि लोगों को समझ में आ सके कि एआई तकनीक कैसे काम करती है। गूगल ने इसके लिए मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स (एमएलसीसी) शुरू किया है। इस कोर्स को विशेषज्ञों ने तैयार किया है। गूगल का ये कोर्स निशुल्क है।
ये कोर्स उन सभी लोगों के लिए है, जो मशीन लर्निंग के बारे में जानना चाहते है। इस कोर्स की अवधि 15 घंटे की है। इस कोर्स में गूगल के रिसर्चर लेक्चर देंगे। एमएलसीसी कोर्स को गूगल की इंजीनियरिंग एजुकेशन टीम ने तैयार किया है।
कैसे करें अप्लाई?
गूगल मशीन लर्निंग कोर्स के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा। developers.google.com/machine-learning/crash-course/। यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला- START CRASH COURSE VIEW और दूसरा PREREQUISITE। Prerequisite ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जान सकेंगे कि इस कोर्स के लिए क्या शर्तें दी गई हैं। गूगल के मुताबिक इस कोर्स के लिए आपको एलजेब्रा की शुरुआती जानकारी होनी चाहिए। आवेदक को वैरियेबल और कोफिशियंट, लीनियर इक्वेशन, ग्राफ्स ऑफ फक्शन और हिस्टोग्राम की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा भी कई और शर्तें दी गई है।
गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था कोर्स
मशीन लर्निंग को लेकर गूगल ने ये कोर्स अपने कर्मचारियों के लिए शुरू किया था। अब तक 18,000 से ज्यादा कर्मचारी एमएलसीसी कोर्स के लिए एनरोल्ड हो चुके हैं। गूगल के मुताबिक कोर्स की कामयाबी को देखते हुए इसे दूसरे लोगों के लिए भी शुरू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।