Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U12 Plus स्मार्टफोन पर धूल और पानी का नहीं होगा असर, Mi Mix 2S के फीचर्स लीक

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Mar 2018 12:30 PM (IST)

    एचटीसी के नए स्मार्टफोन को लेकर एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि एचटीसी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी U12 Plus होगा।

    HTC U12 Plus स्मार्टफोन पर धूल और पानी का नहीं होगा असर, Mi Mix 2S के फीचर्स लीक

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। ताईवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं। दरअसल इन दिनों एचटीसी के नए फोन को लेकर इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में दावा किया जा रहा है कि फोन एचटीसी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फोन को एचटीसी U12 Plus का नाम दिया गया है। हालांकि फोटो पर किए जा रहे दावे कितने सही हैं इसकी कोई भी पुष्टि नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित फीचर

    • डिस्प्ले: फोन में 6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन डब्लूक्यूएचडी प्लस है।
    • प्रोसेसर: फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।
    • रैम और स्टोरेज: फोन में 6जीबी की रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
    • ऑरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा।
    • बैटरी: फोन में 3,420 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
    • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
    • खास फीचर: फोन पर पानी और धूल का कोई असर नहीं पड़ेगा।
    • दूसरे फीचर्स: स्मार्टफोन में पतला बेजल डिस्प्ले होगा। फोन के बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है।

    वहीं शाओमी अपने मी मिक्स 2S स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में लॉन्च होने के बाद मी मिक्स 2S का मुकाबला वनप्लस 5T और सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस से होगा। हालांकि, अभी मी मिक्स 2S को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया।

    संभावित फीचर्स

    • कीमत: मी मिक्स 2S की भारत में कीमत करीब 35,999 रुपये हो सकती है।
    • डिस्प्ले: फोन में 5.99 इंच का बैजल लेस एमोलेड डिस्प्ले होगा।
    • कैमरा: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा लगा होगा।
    • प्रोसेसर: लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक मी मिक्स 2S स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एमआईयूआई10 पर काम करेगा।
    • रैम: फोन में 8 जीबी की रैम दी जा सकती है।
    • बैटरी: फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    कब खाना खाना है और कब रेस्ट करना है, सब कुछ बताती हैं ये हेल्दी एप

    व्हॉट्सएप पर भेजें बड़ी वीडियो फाइल्स, इन तरीकों से नहीं घटेगी क्वालिटी

    ये 4 टेक्नोलॉजी जिनका सफर 2018 में खत्म हुआ, जानें क्या था खास