Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें इन स्मार्टफोन्स पर कहां मिल रहा है 57 फीसद तक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Dec 2017 11:05 AM (IST)

    लाइफ समेत नोकिया और मोटो के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

    जानें इन स्मार्टफोन्स पर कहां मिल रहा है 57 फीसद तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो डाटा और कॉलिंग ऑफर्स के अलावा कुछ स्मार्टफोन्स पर कैशबैक भी दे रही है। आईफोन पर 70 फीसद कैशबैक के बाद अब कंपनी LYF के स्मार्टफोन्स पर 50 फीसद से ज्यादा का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी कम कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं। कंपनियां स्मार्टफोन्स पर फ्लैट समेत कई डिस्काउंट दे रही हैं। हम अपनी खबर में आपको इसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LYF Water 8 WHITE:

    इस फोन की कीमत 19,299 रुपये है। इस फोन पर 57 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 8,249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 5 इंच की स्क्रीन और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    LYF F1 Black:

    इस फोन को 42 फीसद के डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 16,499 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।

    LYF F1S Black:

    इस फोन की कीमत 20,249 रुपये है। इस फोन पर 53 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है।

    ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिल रहे ये ऑफर्स:

    Moto G5s Plus:

    इस फोन को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, जियो यूजर्स को 50 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।

    Gionee M7 Power:

    इस फोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 1,270 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। वहीं, फोन एक्सचेंज कराने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, जियो यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी दिया जा रहा है।

    Nokia 6:

    इस फोन को 13 फीसद यानि 2,200 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कमत 17,199 रुपये है। इस फोन के साथ 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, सभी क्रेडिट कार्ड्स के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Google Oreo के ये फीचर्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगे सुपरफास्‍ट

    Redmi 5A और Honor 7X की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुई शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स

    नोकिया और ओप्पो स्मार्टफोन बाजार में पेश करेंगे नए हैंडसेंट्स, जानें क्या होगा खास