Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 5A और Honor 7X की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुई शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Dec 2017 12:30 PM (IST)

    अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नए हैंडसेट्स की सेल आयोजित की गई है, जानें इनके फीचर्स समेत ऑफर्स

    Redmi 5A और Honor 7X की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुई शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में दो नए हैंडसेट्स पेश किए गए हैं जिनकी पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर शुरू हो चुकी है। शाओमी के Redmi 5A की सेल फ्लिपकार्ट और Mi.com पर चल रही है। कीमत की बात करें तो यह 5,999 रुपये और 6,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, हॉनर 7X की सेल अमेजन इंडिया पर शुरू हो चुकी है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 5A:

    इस फोन के 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत पहले 5 मिलियन ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा बजाज फिनजर्व क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद की छूट दी जाएगी।

    डाटा ऑफर भी उपलब्ध:

    इसके अलावा जियो ग्राहकों को बेटर टुगेदर ऑफर के तहत 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को 13 महीनों तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके तहत 28 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस दिए जाएंगे। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। आपको बता दें कि पहले रीचार्ज को 5 दिसंबर 2017 और 30 नवंबर 2018 के बीच करवाना अनिवार्य है।

    Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 8 दिन तक बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।

    Honor 7X:

    इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन की पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा एयरटेल ग्राहकों को 90 जीबी डाटा फ्री दिया जाएगा। साथ ही किंडल एप को फोन में डाउनलोड और साइन इन करने पर ई-बुक्स पर 80 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    Honor 7X के फीचर्स:

    इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन हुआवे के इन-हाउस हाईसिलिकॉन किरिन 659 SoC 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स ऑक्टा-कोर चिपसेट 1.7 गीगाहर्ट्ज के साथ अतिरिक्त 4 कोर्टेक्स A53 कोर्स पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इसमें (16 मेगापिक्सल का प्राइमरी आरजीबी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी) ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया और ओप्पो स्मार्टफोन बाजार में पेश करेंगे नए हैंडसेंट्स, जानें क्या होगा खास

    शाओमी और आसुस के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई बड़ी कटौती

    गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करने वाला पहला फीचर फोन बना जियोफोन