Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQoo Neo 7 Pro: OLED डिस्प्ले और 50MP कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा आइकू का नया फोन, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 10:10 PM (IST)

    iQOO Neo 7 Pro India Launch iQOO Neo 7 Pro भारत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन ऑफर होगा। एक नए लीक के अनुसार डिवाइस के जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है। स्मार्टफोन की कीमत भारत में 40000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    iQOO Neo 7 Pro India Launch Date Tipped, Could be Rebranded Neo 8 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO ने भारत में Neo 7 Pro के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने अभी तक भारत में पहले नियो प्रो सीरीज फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की मानें तो फोन जून के अंत तक भारत में लॉन्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट की मानें तो भारत में लॉन्च होने वाला नियो 7 प्रो फोन चीन में लॉन्च हुए नियो 8 5G ही है। आइए नजर डालते हैं iQOO Neo 7 Pro India के लॉन्च की तारीख, स्पेसिफिकेशन और अब तक लीक हुई अन्य जानकारियों पर।

    iQOO Neo 7 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म

    iQOO Neo 7 Pro भारत में एक प्रीमियम स्मार्टफोन ऑफर होगा। एक नए लीक के अनुसार, डिवाइस के जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है। नियो 7 प्रो इंडिया लॉन्च इवेंट 20 जून के आसपास आयोजित किया जाएगा। नियो 7 प्रो की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है और यह भारत में OnePlus 11R 5G, Samsung Galaxy A54 5G और Vivo V27 Pro 5G को कड़ी टक्कर देगा।

    iQOO Neo 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

    कहा जाता है कि हैंडसेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है। iQoo Neo 7 Pro के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, लेकिन अब रैम और स्टोरेज के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट का दावा है कि फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और यह पिछले लीक के अनुसार 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ भी आएगा।

    iQOO Neo 7 Pro के फीचर्स

    स्मार्टफोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल है। रिपोर्ट iQoo Neo 7 Pro के डाइमेंशन और वजन के बारे में भी जानकारी देता है। फोन के खत्म होने के आधार पर 8.53 मिमी या 8.36 मिमी की मोटाई होने की उम्मीद है और उसी के आधार पर 190 और 195 ग्राम के बीच वजन भी हो सकता है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरे मिल सकता है।