Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े साइज के साथ आएगा अब आईफोन, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लेकर आया नया अपडेट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 15 May 2023 12:20 PM (IST)

    iPhone 16 Pro And 16 Pro Max एपल के आईफोन से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखते हैं तो ये अपडेट आपके लिए एक नई जानकारी वाला हो सकता है। iPhone 16 Pro And 16 Pro Max को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    iPhone 16 Pro And 16 Pro Max Big Size Bigger Display New Update, pic courtesy- Jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन मेकर कंपनी एपल की अपकमिंग सीरीज iPhone 15 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। कंपनी की नई सीरीज को लेकर अब तक बहुत सी रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। नए डिवाइस पुराने से किन मायनों में खास होंगे पर हर दूसरे दिन एक नया अपडेट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर आईफोन के अपकमिंग मॉड्ल्स को लेकर यूजर्स में इतना क्रेज है कि अब iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लेकर भी नए दावों से यूजर्स का ध्यान खींचा जा रहा है।

    बड़ा डिस्प्ले वाला होगा अपकमिंग आईफोन

    अगर आप भी एपल के अपकमिंग डिवाइस से जुड़े अपडेट्स को लेकर इंतजार में रहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा जा रहा है।

    इस बार नया अपडेट iPhone 16 Pro और 16 Pro Max से जुड़ा सामने आ रहा है। डिवाइस को लेकर माना जा रहा कि कंपनी यूजर्स को अपकमिंग डिवाइस में एक बड़ा डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 16 सीरीज अगले साल आने की खबरें हैं।

    6.9 इंच के साथ आ सकते हैं एपल के नए डिवाइस

    एक रिपोर्ट की मानें तो एपल अपने डिवाइस को बडे़ साइज के साथ ला सकती है। हालांकि, कंपनी ने धीरे-धीरे अपने आईफोन के साइज को बढ़ाया है। यह पैटर्स एपल 2011 फ्लैगशिप के बाद से ही देखा जा रहा है। iPhone 4S की ही बात करें तो यह डिवाइस 3.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता था, जबकि iPhone 14 Pro Max को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया।

    ऐसे में यह माना जा रहा है कि iPhone 16 Pro और 16 Pro Max और बडे़ डिस्प्ले के साथ लाए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि यूजर्स के लिए iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है।

    iPhone 16 के कैसे होंगे फीचर्स

    हालांकि, iPhone 16 सीरीज के फीचर्स को लेकर भी जानकारों के कई दावे सामने आए हैं। माना जा रहा है कि डिवाइस में सॉलिड-स्टेट बटन की सुविधा मिल सकती है।

    इसके अलावा यह सीरीज फास्टर प्रोसेसर के साथ यूजर्स का दिल लुभा सकती है। बता दें, अपकमिंग सीरीज को लेकर एपल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    comedy show banner
    comedy show banner