Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 और 15 Plus को लेकर गुड न्यूज, Tata Group कर सकता है मैन्युफैक्चरिंग, कीमत में होगी कटौती

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 14 May 2023 09:00 PM (IST)

    नई रिपोर्ट के अनुसार Apple भारत में iPhone 15 सीरीज को असेंबल करने के लिए Tata Group से हाथ मिला रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह भारत में इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले चार आईफोन में से दो को असेंबल करेगा। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Apple is shake hands with the Tata Group to assemble iPhone 15 series in india

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone 15 को लेकर ढ़ेर सारी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद हैं। रिपोर्ट की माने तो Apple इस साल सितंबर इवेंट में चार नए iPhone को लॉन्च कर सकता है। ज्यादातर लीक्स में iPhone 15 सीरीज के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 15 से जुड़ी एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जिससे भारत को फायदा हो सकता है। आइए इसके बारे में आपको डिटेल से समझाते हैं। 

    iPhone 15 सीरीज असेंबल करेगी Tata Group 

    एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Apple भारत में iPhone 15 सीरीज को असेंबल करने के लिए Tata Group से हाथ मिला रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह भारत में इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले चार आईफोन में से दो को असेंबल करेगा। अगर ऐसा होता है तो यह फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और लक्सशेयर के बाद टाटा समूह को एपल के लिए चौथा कॉन्ट्रैक्ट मैनूफैक्चर होगा। 

    भारतीय बाजार से बाहर निकल सकती है Wistron

    Wistron कथित तौर पर भारतीय बाजार से बाहर निकलने के लिए कमर कस रही है। इसलिए, चूंकि टाटा ने कंपनी की प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण कर लिया है, इसलिए यह भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर बन जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा समूह भारत में Apple के लिए iPhone 15 और 15 Plus का एक छोटा सा हिस्सा असेंबल करेगा। समूह Apple के 2023 iPhone मॉडल का केवल 5 प्रतिशत ही असेंबल करेगा। 

    भारत एपल के लिए सबसे बड़ा बाजार 

    एपल के सीईओ ने भारत दौरे पर कहा था कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। साल-दर-साल भारत में वॉल्यूम और रेवेन्यू के मामले में एपल की ग्रोथ देखी जा रही है। इसके बावजूद, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Apple की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी हुई है। अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने भारत में दो एपल स्टोर खोले। पहला मुंबई के बीकेसी में खोला गया, जबकि दूसरा एपल स्टोर नई दिल्ली के साकेत इलाके में है।

    comedy show banner
    comedy show banner