Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Pro Max के कैमरे को लेकर मिल रही नई जानकारी, नहीं मिलेगा डिवाइस में ये फीचर?

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 01:13 PM (IST)

    iPhone 15 Pro Max Camera Details Apple बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए नए सेगमेंट में आईफोन को लाने जा रहा है। ऐसे में अपकमिंग सीरीज को लेकर आए दिन अलग-अलग जानकारियां सामने आती रहती हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    iPhone 15 Pro Max Camera Details, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन निर्माता कंपनी एपल के अपकमिंग आईफोन सेगमेंट को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। नए लाइनअप में आने वाले डिवाइस को लेकर भी आए दिन अलग-अलग जानकारियां सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में नए सेगमेंट में लाए जाने वाले फोन iPhone 15 Pro Max के कैमरे को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली रिपोर्ट्स में भी iPhone 15 Pro Max डिवाइस के कैमरे को लेकर जानकारियां दी गई थीं। हालांकि, इस बार नई जानकारियां कुछ अलग हैं।

    पिछली रिपोर्ट से अलग इस बार का दावा

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने टॉप ऑफ द लाइन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करवा सकती है। फोन को कुछ देरी से लॉन्च किया जा सकता है।

    नए डिवाइस की एंट्री iPhone 14 Pro Max के सक्सेसर के रूप में हो सकती है। जहां पहले खबरें थीं कि कंपनी iPhone 15 Pro लाइनअप को नेक्स्ट जेनेरेशन सोनी कैमरा सेंसर के साथ पेश कर सकती है, वहीं नई जानकारी इसके एक दम उलट आ रही है।

    iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसा होगा कैमरा

    एक टिप्सटर का iPhone 15 Pro Max को लेकर दावा है कि एपल नए डिवाइस में नेक्स्ट जेनेरेशन सोनी कैमरा सेंसर नहीं ला रही है। बल्कि डिवाइस को iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे ही सिमिलर कैमरा सेंसर के साथ पेश करेगी। इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि कंपनी Sony IMX903 sensor को iPhone 16 Pro lineup के साथ ला सकती है।

    मालूम हो कि पिछली रिपोर्ट में एक दूसरे टिप्सटर का दावा था कि एपल iPhone 15 Pro Max में नया 48 मेगापिक्सल सोनी IMX903 सेंसर ला रही है। इसके अलावा डिवाइस से पिक्चर्स ज्यादा लाइटिंग इफैक्ट के साथ आने की उम्मीद की जा रही थी।

    डिवाइस में मिल सकता है पेरिस्कोप लेंस

    iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी नए डिवाइस को पेरिस्कोप लेंस के साथ लाए जाने की उम्मीद है। डिवाइस में 5x या 6x ऑप्टिकल जूम फीचर भी मिल सकता है।

    इस फीचर की मदद से यूजर्स इमेज की क्वालिटी को बिना खोए पा सकेंगे। हालांकि, पेरिस्कोप लेंस को लेकर भी अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग जानकारियां सामने आई हैं। बता दें, एपल की ओर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner