कैसे Apple बना दुनिया का नंबर वन प्रीमियम फोन ब्रांड, Steve Jobs या Tim Cook; किसने निभाई बड़ी भूमिका
Tim Cook vs Steve Jobs स्टीव जॉब्स एपल के सह-संस्थापक थे जबकि टुट कुक ने 1998 में एपल ज्वॉइन किया था। दोनों ने कंपनी के विकास में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसकी हमने अपनी इस रिपोर्ट में तुलना की है। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल ही एपल के सीईओ टिम कुक भारत आए हुए थे। उनकी ये यात्रा काफी हाईप्रोफाइल रही। इस दौरान कुक ने दो Apple Store का उद्घाटन करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत कई कारोबारियों से भी मुलाकात कीं।
एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के बाद टिम कुक कंपनी के सीईओ पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने जॉब्स के बाद कंपनी के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है और एपल को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। आज हम अपनी रिपोर्ट में दोनों के एपल सीईओ के तौर पर कार्यकाल की तुलना करेंगे।
स्टीव जॉब्स
स्टीव जॉब्स ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर 1976 में एपल की स्थापना की थी। उन्होंने एपल के लिए मार्केट तैयार किया और इनोवोशन के जरिए ऐसे प्रोडक्ट्स को बाजार में लेकर आए जो पहले कभी मौजूद नहीं थे। Macintosh computer, iPod, iPhone और iPad जैसे प्रोडक्ट्स स्टीव जॉब्स की ही देन है। उन्होंने इन प्रोडक्ट्स को यूजर फ्रेंडली बनाने के साथ डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित किया।
कंपनी ने उनके इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के बल पर बाजार में धाक जमाई। एपल की आय 2001 में 7 अरब डॉलर से बढ़कर 2011 में 108 अरब डॉलर हो गई। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5 अरब डॉलर के बढ़कर 350 अरब डॉलर हो गया। 2011 में कैंसर की बीमारी के कारण स्टीव जॉब्स ने एपल के सीईओ पद से इस्तीफ दे दिया था। इसके कुछ समय बाद ही जॉब्स का निधन हो गया था।
टिम कुक
स्टीव जॉब्स के इस्तीफा देने के बाद 2011 में टिम कुक ने सीईओ के तौर पर एपल का कार्यभार संभाला। कुक 1998 से एपल के साथ जुड़े हुए थे। इससे पहले वे कंपनी में सीओओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
कुक, जॉब्स की तरह ही कंपनी के विकास में योगदान दे रहे हैं। कुक के सीईओ बनने पर कंपनी की वैल्यूएशन 394 अरब डॉलर के करीब थी, जो अब बढ़कर 2.60 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई। कुक की लीडरशीप में कंपनी ने एपल वॉच और AirPods जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारा है। साथ ही उनके नेतृ्त्व में कंपनी अमेरिका और यूरोप से बाहर निकलकर भारत के साथ कई और विकासशील देशों में तेजी से विस्तार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।