Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple अपने AirPods लाइनअप के लिए रोल आउट कर रहा लेटेस्ट Firmware Update, ऐसे करें इंस्टॉल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 03:13 PM (IST)

    Apple releases firmware update for AirPods lineup प्रीमियम कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। नया अपडेट AirPods लाइनअप के लिए लाया गया है। इस आर्टिकल में आपको अपडेट इंस्टॉल करने का तरीका बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Apple releases firmware update for AirPods lineup, Pic Courtesy- Jagran File

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी Apple ने AirPods lineup के लिए लेटेस्ट firmware update को  रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट में कंपनी ने AirPods में आ रहे कुछ बग को फिक्स करने की कोशिश की है। इसके अलावा, नए अपडेट में एयरपोड्स की परफोर्मेंस में सुधार  किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एपल ने AirPods lineup के लिए लेटेस्ट firmware update के बारे में अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    किन AirPods को मिल रहा नया अपडेट

    लेटेस्ट firmware update को अलग-अलग एयरपोड्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इन डिवाइस में AirPods 3, first-generation AirPods Pro और AirPods Max को शामिल किया गया है।

    नया फर्मवेयर अपडेट 5B59 वर्जन नंबर के साथ आया है, जबकि पहले यह 5B58 वर्जन नंबर के साथ मौजूद था।

    AirPods firmware version को ऐसे करें चेक

    मालूम हो कि एपल द्वारा एयरपोड्स में सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए किसी तरह का कोई ऑप्शन नहीं मिलता।

    • सबसे पहले सेटिंग ऐप को ओपन करना होगा।
    • यहां General पर टैप करना होगा।
    • अब About पर टैप करना होगा।
    • डिवाइस से कनेक्ट हुए AirPods को सेलेक्ट करना होगा।
    • ऐसा करने के बाद आप AirPodsfirmware वर्जन को चेक कर सकते हैं।

    AirPods पर ऐसे कर सकते हैं लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल

    अगर आपके एयरपोड्स लेटेस्ट वर्जन काम नहीं कर रहे हैं तो आप लेटेस्ट अपडेट को अपने आईफोन की मदद से इंस्टॉल कर सकते हैं।

    • इसके लिए सबसे पहले AirPods को आईफोन से कनेक्ट करना होगा।
    • आप चाहे तों एपल के किसी दूसरे डिवाइस से भी आईफोन को कनेक्ट कर सकते हैं।
    • हालांकि, दोनों डिवाइस पर एपल अकाउंट एक ही होना चाहिए।
    • डिवाइस को कुछ देर कनेक्ट कर छोड़ दें।
    • AirPods में लेटेस्ट अपडेट खुद-ब-खुद इंस्टॉल हो जाता है।

    मालूम हो कि एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15.7.5 रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट में यूजर्स के लिए कई नए सुधार पेश किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स के लिए सिक्योरिटी से जुड़े बग को फिक्स किया है।