Move to Jagran APP

भारत के मुरीद हुए Apple के सीईओ Tim Cook, जाते समय बोले- नहीं कर सकता वापस आने का इंतजार

Tim Cook India Visit एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई और दिल्ली में कंपनी के रिटेल स्टोर का उद्घाटन करने के साथ कई कारोबारियों से मुलाकात कीं। (फोटो - जागरण फाइल )

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sat, 22 Apr 2023 08:47 AM (IST)Updated: Sat, 22 Apr 2023 08:47 AM (IST)
Tim Cook India Visit:s aid Can not Wait To Return

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एपल के सीईओ टिम कुक अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा को खत्म कर अमेरिका वापस लौट चुके हैं। भारत से जाते वक्त टिम कुक ने अपने आखिरी नोट में कहा कि वे यहां दोबारा आने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।

बता दें, एपल के भारत में 25 साल पूरे होने के मौके पर सीईओ टिम कुक आए थे। यहां उन्होंने भारत में एपल स्टोर का शुरुआत करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री और कई कारोबारियों  से मुलाकात कीं।

एपल स्टोर का किया उद्घाटन

टिम कुक ने भारत आकर मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर का 18 अप्रैल को उद्घाटन किया। इसके बाद दिल्ली में 20 अप्रैल को दूसरे एपल स्टोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान दोनों स्टोर्स पर ग्राहकों की कतार देखने को मिली थी। कुक ने भी ग्राहकों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी आदि भी खिंचवाई।

पीएम मोदी और कई बड़े कारोबारियों से की मुलाकात

पहले दौरे के तीसरे दिन टिम कुक ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान कुक ने भारत में गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद किया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले उन्होंने मुंबई में भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की थी। वहीं, आखिरी दिन वे भारती ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल से मिले थे।

2016 में आए थे टिम कुक

इससे पहले टिम कुक 2016 में भारत आए थे। उसके बाद 2017 में भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत हो गई थी। आज भारत में एपल आईफोन14 जैसे नए मॉडल भी बन रहे हैं। बता दें, अमेरिका- चीन के बीच बिगड़ते संबंधो की वजह एपल अपनी प्रोडक्शन लाइन को भारत में शिफ्ट कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य भारत में कुल 25 प्रतिशत प्रोडक्शन शिफ्ट करना है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में एपल ने भारत से 5- 5.5 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया था।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.