Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के मामले में इंडिया टॉप पर, डाउनलोड स्पीड में नार्वे नंबर 1

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2018 11:49 AM (IST)

    मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में जानिए किस नंबर पर है भारत

    इंटरनेट डेटा इस्तेमाल के मामले में इंडिया टॉप पर, डाउनलोड स्पीड में नार्वे नंबर 1

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दुनिया में मोबाइल डाटा खपत करने के मामले में भारत सबसे बड़ा कंज्यूमर है। लेकिन मोबाइल इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में भारत का स्थान 109वां है। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है। भारत की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले नवम्बर 8.80 एमबीपीएस के मुकाबले फरवरी में 9.01 रही। लेकिन इसके बावजूद भारत का स्थान Ookla स्पीडटेस्ट के अनुसार 109 वां है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्वे नंबर 1 पर: औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में नॉर्वे नंबर 1 के स्थान पर रहा। नॉर्वे की औसत डाउनलोड स्पीड 62.07 एमबीपीएस है।

    फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में भारत ने किया बेहतर प्रदर्शन: नीति आयोग के चीफ एग्जीक्यूटिव अमिताभ कांत ने पिछले साल दिसंबर में दावा किया था की देश 150 करोड़ गीगाबाइट के साथ दुनिया में सबसे बड़ा डाटा कंज्यूमर है। यह आंकड़ा यूएस और चीन को साथ मिलाने के बाद भी ज्यादा है। हालांकि, देश फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर है और अपनी रैंकिंग में सुधर कर रहा है। पिछले साल जहां देश की इस मामले में 76वीं रैंक थी। वहीं, फरवरी के अंत में यह 67 पर आ गई। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की डाउनलोड स्पीड फरवरी में बढ़कर 20.72 एमबीपीएस पर आ गई। नवम्बर 2017 में यह 18.82 एमबीपीएस थी। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर नंबर 1 के स्थान पर रहा। सिंगापुर की डाउनलोडिंग स्पीड 161.53 एमबीपीएस रही। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत में पिछले साल सबसे अधिक उछाल आया।

    यह भी पढ़ें: 

    क्या गूगल मैप के इन 9 फीचर्स के बारे में जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम

    फोन की तरह अब प्रिंटर को भी रखें अपने पॉकेट में, तुरंत मिलेगा प्रिंट आउट

    Google, Amazon से ज्यादा Flipkart और Paytm में काम करना पसंद करते हैं भारतीय

    स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

    मोबाइल में स्लो इंटरनेट की अब नहीं होगी परेशानी, इन एप्स की मदद से बढ़ाएं स्पीड