जियो को चुनौती देने के लिए आइडिया ने लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
आइडिया सेल्युलर ने यूजर्स के लिए एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान उतारा है, इस प्लान का मुकाबला जियो के दो प्लान्स से होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आइडिया सेल्युलर ने एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है। आइडिया का यह प्लान जियो और बीएसएनएल की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स को चुनौती दे सकता है। इससे पहले भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी पिछले दिनों एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 730 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं आइडिया के इस नए प्लान के बारे में,
आइडिया 595 रुपये वाला प्लान
आइडिया सेल्युलर के इस नए प्लान में यूजर्स को 112 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमि़टेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही फ्री एसएमएस और डाटा का लाभ मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को 10 जीबी डाटा का लाभ मिलता है, जिसमें कोई डेली लिमिट सेट नहीं किया गया है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग में यूजर्स को प्रतिदिन 250 और हर सप्ताह 1,000 आउटगोइंग कॉल्स करने की ही अनुमति है, इसके साथ ही हर रोज 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
जियो 498 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 91 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को 182 जीबी डाटा का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स के लिए डाटा इस्तेमाल करने के लिए प्रतिदिन 2 जीबी की लिमिट सेट की गई है। जियो के अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
जियो 999 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को 60 जीबी डाटा का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स के लिए डाटा इस्तेमाल करने के लिए कोई लिमिट सेट नहीं किया गया है। जियो के अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।