40MP कैमरा के साथ हुआवे पी सीरीज और एलजी का V30 प्लस जल्दी होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स
स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं बेहतरीन कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एलजी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन V30 और V30 प्लस स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इसी के साथ हुवावे अपनी पी सीरीज में फोन लॉन्च करने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स में क्या खास आने वाला है:
हुआवे पी सीरीज:
हुआवे की पी सीरीज में आने वाले फोन में 40MP का रियर और 23MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। खबर है की फोन रात में भी बेहतर पिक्चर क्लिक करने में सक्षम होगा। इस डिवाइस की खासियत इसका कैमरा ही होगा। फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप के साथ 5X हाइब्रिड जूम होगा, जो 40MP की पिक्चर्स लेगा। एड के हिसाब से फोन को Leica के साथ को-इंजीनियर किया जाएगा।
एलजी V30 प्लस:
एलजी के इस फोन का लॉन्च इवेंट 13 दिसंबर को है। एलजी वी30 और एलजी वी30+ में मुख्य फर्क स्टोरेज का ही होगा। एलजी वी30+ में जहां 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, वहीं एलजी वी30+ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा वी30+ में सभी स्पेसिफिकेशन वी30+ वाले ही हैं। एलजी वी30+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित यूएक्स 6.0 इंटरफेस पर चलता है। स्मार्टफोन में एक 6 इंच फुलविजन डिस्प्ले है। इस फोन में एक क्वालकॉम 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
एलजी वी30+ के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। एलजी वी30+ में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (90 डिग्री) कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 से लैस है।
दोनों ही फोन्स की अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा लॉन्च पर होगा।
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 57 फीसद तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
Google Oreo के ये फीचर्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगे सुपरफास्ट
Redmi 5A और Honor 7X की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुई शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।