अब नहीं डूबेगा आपका पैसा, घर बैठे IRCTC से मिनटों में कराएं टिकट कैंसिल, यहां जानें पूरा तरीका
क्या आपको भी कभी कोई ट्रेन छोड़नी पड़ी है जिसकी वजह से आपका नुकसान हुआ है? ऐसे इसलिए होता है क्योंकि आपके टिकट के पैसे व्यर्थ जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि IRCTC की वेबसाइट आपको आंशिक रूप से टिकट कैंसिल करने की सुविधा देती है..

नई दिल्ली, टेक डेस्क।अगर आपने भी IRCTC वेबसाइट से एक साथ कई लोगों के लिए ट्रेन टिकट बुक की, लेकिन अब एक व्यक्ति को अपनी टिकट कैंसिल करानी हैं तो। परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऐसे कर सकते हैं और अपने पैसों को डूबने से बचा सकते हैं। जब भी हम परिवारों और दोस्तों के साथ ट्रेवल करते हैं तो हम अक्सर ट्रेन में रिजर्वेशन करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके प्लान में बदलाव हो जाता है, जिसकी वजह से टिकट कैंसिल करने पड़ते हैं। हांलाकि टिकट को कैंसिल करना काफी आसान होता है, लेकिन हमें थोड़ा डर तो लगता ही है। तो आइये जानते है कि आप अपनी टिकट को कैसे कैंसिल करा सकते हैं।
IRCTC की मदद से कैसे करे टिकट कैंसिल
ई-टिकट को कैसिंल करने के लिए, आपको IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। बता दें कि IRCTC वेबसाइट चार्ट तैयार होने तक कन्फर्म भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट को रद्द करने की सुविधा देती है।
हालांकि ये सुविधा केवल ऑनलाइन है, रेलवे टिकट काउंटरों पर ई-टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं है। इसलिए, अगर आप अपना टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो यहां केवल एक व्यक्ति के IRCTC ई-टिकट के रिजर्वेशन के कैंसिल करने का तरीका बताया गया है।
- IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट खोलें और लॉगिन स्क्रीन पर सही यूजर का नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- अब अपनी ई-टिकट को कैंसिल करने के लिए, "माई ट्रांजैक्शन" पर जाएं।
- इसके बाद My Account मेन्यू के तहत "Booked Ticket History" लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप सेक्शन में अपने बुक किए गए टिकट देखेंगे।
- इसके बाद कैंसिल किए जाने वाले टिकट का चयन करें और "कैंसिल टिकट" पर क्लिक करें।
- जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए जाने हैं, उनके नाम का चयन करके कैंसिलेशन की शुरुआत करें।
- इसके बाद यात्री के नाम से पहले चेक बॉक्स को चुनें और "कैंसिल टिकट" बटन पर क्लिक करें।
- कैंसिलेशन को कंफर्म करने के लिए कंफर्मेशन पॉप पर क्लिक करें।
- कैंसिलेशन पूरा होने के बाद कैंसिलेशन अमाउंट काट को काटकर बाकि टिकट का पैसा आपके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक कंफर्मेशन SMS और कैंसिलेशन का ईमेल भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp: ये चैटबॉट बदल देंगे आपकी दुनिया, आसान हो जाएंगे आपके हर दिन के काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।