Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं छूट तो नहीं रहीं आपकी ट्रेन? WhatsApp पर ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन की सारी डिटेल्स, नहीं डाउनलोड करना होंगे फालतू ऐप्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 08:49 AM (IST)

    वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। इसके अलावा हम इसपर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है या फिर आपने जरूरी डॉक्युमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस पर लाइव ट्रेन स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं?

    Hero Image
    PNR status और Train Running status , WhatsApp अब वॉट्सऐप पर कर सकते हैं चेक

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय रेल अपने यात्रियों को अपना PNR स्टेटस और रियल टाइम ट्रेन डिटेल को वॉटसऐप पर ट्रैक कर सकते हैं। यह नया फीचर मुंबई स्थित स्टार्ट-अप- रेलोफी द्वारा पेश किया गया है। इसकी मदद से IRCTC यात्रियों को सीधे वॉटसऐप पर सिर्फ एक टैप में अपनी यात्रा को ट्रैक करने की अनुमति मिल जाती है। यह फीचर ट्रेन स्टेटस या दूसरे डिटेल्स को ट्रैक करने के लिए अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की परेशानी को खत्म करता है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे आता है काम

    वॉटसऐप चैटबॉट भारतीय रेल यात्रियों के लिए PNR स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशनों का विवरण, आगामी स्टेशनों और अन्य ट्रेन यात्रा विवरण हासिल करने के काम आता है। इसके लिए आपको वॉटसऐप चैटबॉट में बस 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करना होगा और सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। IRCTC यात्री लाइव ट्रेन स्टेटस के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी डायल कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp: वाट्सऐप पर कॉलिंग करना हुआ और भी आसान, बस एक टैप से बन सकते हैं किसी भी वॉयस कॉल का हिस्सा

    वॉटसऐप पर पीएनआर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस कैसे चेक करें

    • सबसे पहले अपने फोन कॉन्टैक्ट्स में रेलोफी के वॉटसऐप चैटबॉट नंबर +91-9881193322 को सेव करें।
    • अब अपने फोन में वॉटसऐप एप्लिकेशन को अपडेट करें।
    • इसके बाद वॉटसऐप खोलें और अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें।
    • Railofy की चैट विंडो सर्च करें और खोलें।
    • इसके बाद अपना 10 अंकों का PNR नंबर दर्ज करें और इसे वॉटसऐप चैट में भेजें।

    • रेलोफी चैटबॉट आपको आपकी ट्रेन यात्रा के बारे में अलर्ट और रीयल-टाइम अपडेट सहित सभी विवरण भेजेगा।
    • वॉटसऐप पर अपनी ट्रेन यात्रा और स्थिति के बारे में लाइव अपडेट और अलर्ट प्राप्त करने के लिए आप यात्रा से पहले भी PNR नंबर भेज सकते हैं।

    इसके अलावा IRCTC के यात्री ट्रेन से यात्रा करते समय अपना खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। IRCTC ऐप जूप का उपयोग करके यात्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं । ज़ूप का उपयोग करके ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए, वॉटसऐप चैटबॉट नंबर +91 7042062070 का उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-WhatsApp की मदद से फोन पर ऐसे डाउनलोड करें पैन और आधार कार्ड, यहां जानें तरीका